• img-fluid

    इंदौर में नेता के भतीजे का बैग लूटा

  • March 16, 2021

    रावजी बाजार ब्रिज पर हुई वारदात
    इंदौर। बाइक (Bike) से जा रहे भाजपा ( BJP) नेता के भतीजे की बगल में लटक रहा बैग कल रात बदमाशों ने चाकू से काटकर लूट लिया।
    भाजपा मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी (Devkinandan Tiwari) का भतीजा शुभम कल रात को रावजी बाजार (Raoji Bazar)  के ब्रिज (Bridge) से होते हुए बाइक से अग्रसेन चौराहे (Agrasen Crossroads) की तरफ जा रहा था। पीछे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे धक्का मारा। धक्का लगने के बाद शुभम तो संभल गया, लेकिन उसका हेलमेट गिर गया। शुभम की बगल में टंगे बैग को बदमाशों ने बड़े चाकू से काटा और फिर बाइक से अग्रसेन चौराहे होते हुए जीपीओ की ओर भाग गए। शुभम ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। बैग में नकदी, मोबाइल और धार्मिक पुस्तकें रखी हुई थीं। शुभम जब रावजी बाजार थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंचा तो पुलिस ने कार्रवाई तो की, लेकिन तत्काल घेराबंदी नहीं की। अगर पुलिस वायरलेस सेट पर प्रसारण करती तो लुटेरों को घेरा जा सकता था।


    एसिड पीने से किशोरी की मौत
    एक किशोरी की एसिड (Acid) पीने के चलते मौत हो गई। उसने एसिड क्यों पीया इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। श्रीराम नगर (Shriram Nagar) हवा बंगला द्वाराकापुरी की रहने वाली 15 साल की पूजा पिता दद्दू को एसिड पीने के चलते एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन ने बताया कि पूजा के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मां दुकान लगाकर परिवार पालती है। दो दिन पहले एकाएक पूजा ने एसिड पी लिया था। पुलिस मामले की जांच करने में लगी है।

    Share:

    वर्तमान भू-उपयोग मानचित्र का प्रकाशन कर बुलवाएंगे दावे-आपत्तियां

    Tue Mar 16 , 2021
    इंदौर के नए मास्टर प्लान की कवायद शुरू… 78 गांव और निवेश क्षेत्र में किए शामिल इंदौर।  आगामी मास्टर प्लान की कवायद नगर तथा ग्राम निवेश विभाग ने शुरू कर दी है, जिसके चलते निवेश क्षेत्र में 78 गांव शामिल कर उसका गजट नोटिफिकेशन (Gazette Notifications) जारी कर दिया है। अब वर्तमान भू-उपयोग ( Land […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved