• img-fluid

    उकसाऊ बयानों की वजह से नेताओं पर…ट्रंप पर हमले के बाद राहुल पर भड़की बीजेपी

  • July 15, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । अमेरिका (America)के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(President Donald Trump) पर जानलेवा हमले(Deadly attacks) के बाद बीजेपी राहुल गांधी (Rahul Gandhi)पर भड़की(flared up) हुई है। बीजेपी के आईटी सेल की हेड अमित मालवीय ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए उनपर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस तरह के उकसाऊ बयानों की वजह से ही नेताओं पर हमले होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह की बातें अमेरिका में हो रही हैं उसी तरह की उकसाऊ भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी भी लोकसभा चुनाव के दौरान कर रहे थे।

    बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा, राहुल गांधी प्रधानमंत्री की तुलना हिटलर से करते हैं और कहते हैं, वह घर से नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा डंडा मारेंगे। इस तरह के बयान ही राजनीति में हिंसा को बढ़ावा देते हैं। अमित मालवीय ने एक्स पर कहा, इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव का भी यही थीम है कि लोकतंत्र खतरे में है। यह उसी तरह है जैसे कि संविधान को बचाना है। विरोधियों की छवि धूमिल करना और उन्हें तानाशाह बताना भी कोई संयोग नहीं है। पहली बार ऐसा हो रहा है जब दुनिया में लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा चुने गए नेताओं पर इस तरह के हमले किए जा रहे हैं।


    मालवीय ने कहा, राहुल गांधी तीसरी बार फेल हुए हैं। उन्होंने भारत के चुनाव में विदेशी दखल करवाने की कोशिश की। उन्होंने राहुल गांधी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उन्होने लिखा था, क्यों दुनिया के तानाशाहों के नाम एम से ही हैं जैसे कि मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेविक मुबारक, मुशर्रफ, माइकोंबेरो। वहीं उन्होंने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह वाराणसी के रोडशो में पीएम मोदी के काफिले पर चप्पल मारने की घटना का जिक्र किया। हालांकि उन्होंने इस घटना की आलोचना नहीं की।

    बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को जब इस तरह से बुरा भला कहा जा रहा है, तब उनपर हमला हो गया। इसी तरह की बातें भारत में भी होती हैं। कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है। इससे हिंसा और घृणा को बढ़ावा मिलता है।

    Share:

    Nepal: ओली आज चौथी बार संभालेंगे प्रधानमंत्री पद; राष्ट्रपति पौडेल दिलाएंगे पद और गोपनीयता की शपथ

    Mon Jul 15 , 2024
    काठमांडू। चौथी बार कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के नेता केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) को चौथी बार (fourth time0 नेपाल का प्रधानमंत्री (Prime Minister) नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल (President Ram Chandra Paudel) उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। सोमवार को उनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। नेपाल में लगातार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved