img-fluid

MP Elections: कांग्रेस-बीजेपी से नाराज नेताओं की नजर AAP पर, बोले- कई विकल्प खुले हैं, पकड़ सकते हैं झाडू़

October 16, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव का मुकाबला इस बार बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच होनें वाले मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी पूरी ताकत लगाने वाली है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से नाराज नेताओं की अब आम आदमी पार्टी पर नजर है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (BSP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)भी लगातार अपना प्रत्याशी मैदान में उतार रही हैं.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार कर पत्ते खोल दिए, लेकिनअभी आम आदमी पार्टी के पूरे पत्ते खुलने बाकी है. आम आदमी पार्टी शायद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सूची जारी होने का इंतजार कर रही थी. अब यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से नाराज नेता आम आदमी पार्टी से भी मैदान में उतर सकते हैं. यदि ऐसी स्थिति बनती है, तो कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला भी हो सकता है.


वहीं बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी भी अपने प्रत्याशियों को लगातार मैदान में उतार कर कुछ सीटों पर भाजपा और कांग्रेस कड़ी टक्कर देने का दावा कर रही है. इन सबके बीच कांग्रेस से नाराज पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने कहा है कि जब कांग्रेस के पास विकल्प खुले हैं, तो फिर दावेदारों के पास भी सारे विकल्प हैं. जनता अयोग्य उम्मीदवारों को चुनावी मैदान से बाहर कर देगी. गुड्डू ने यह भी कहा कि अभी किसी पार्टी को लेकर कोई विचार नहीं किया गया है, मगर इतना जरूर है कि वे उज्जैन संसदीय क्षेत्र की आलोट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि वो 21 अक्टूबर को हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में नागदा विधानसभा सीट पर नाराज चल रहे पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत को मनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. इसी तरह अब कांग्रेस भी नाराज नेताओं मनाने की कोशिश कर रही है. पूर्व सांसद और विधायक सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक इस बार टिकट मांगने वाले दावेदारों की संख्या काफी अधिक थी, इसलिए कुछ नेता जरूर नाराज हो सकते हैं, लेकिन यह कांग्रेस के परिवार का मामला है. कांग्रेस सभी नाराज नेताओं को मनाएगी.

Share:

'54 FIR और छेड़छाड़ के मामलों के आरोपियों को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस की लिस्ट पर वीडी शर्मा का आरोप

Mon Oct 16 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार (16 अक्टूबर) को, बीजेपी के मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान वीडी शर्मा द्वारा कांग्रेस की 144 उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस का चरित्र सामने आया है. इस सूची में उन्हें उम्मीदवार बनाया गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved