भोपाल। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे अपने-अपने क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंटों का आयोजन करा रहे हैं। जिसके जरिए वे अपनी राजनीतिक पकड़ को मजबूत करना चाहते हैं। कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा में क्रिकेट मैच करा रहे हैं। खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना को अपने निजी विमान से लेकर छिंदवाड़ा पहुंचे थे। वहीं इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भी पिता के चुनावी क्षेत्र बुधनी में 14 से 20 फरवरी तक क्रिकेट टूर्नामेंट करा रहे हैं। जिसमें 200 पंचायतें भाग लेंगी। जिसका उद्घाटन करने के लिए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व क्रिकेटर एवं भाजपा सांसद गौतम गंभीर 14 फरवरी को बुधनी पहुंच रहे हैं। दोनों नेताओं के बेटों द्वारा कराए जा रहे खेल आयोजन को उनकी राजनीति में सक्रिय एंट्री से जोड़कर देखा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved