img-fluid

दिल्‍ली के वोटरों को पैसे बांटने का आरोप, संजय सिंह ने ED से की बीजेपी नेता की शिकायत

December 27, 2024

नई दिल्‍ली । आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के नेता संजय सिंह(Leader Sanjay Singh) ने भाजपा नेताओं प्रवेश वर्मा (BJP leader Pravesh Verma)और मनजिंदर सिंह सिरसा(Manjinder Singh Sirsa) पर दिल्ली के महिला वोटरों पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत ईडी दफ्तर जाकर की है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में महिला वोटरों को नकदी बांटी गई है। शिकायत देने के बाद संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी कर्मचारियों की ओर से उनको शिकायत के संबंध में एक रीसिविंग भी मिली है।

शिकायत की रीसिविंग मिलने का दावा


संजय सिंह ने शिकायत देने के बाद ईडी दफ्तर से बाहर संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने केवल शिकायत दी है। किसी अधिकारी ने हमें कार्रवाई का भरोसा नहीं दिया है। इस मामले में ईडी क्या कार्रवाई करेगी इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। ईडी के अधिकारियों ने शिकायत की आधिकारिक प्राप्ति मिलने की बात कही है। उनकी ओर से मुझे रीसिविंग भी दी गई है।

1,100 रुपये बांटने का आरोप

एक दिन पहले ही दिल्ली की सीएम आतिशी ने आरोप लगाया था कि भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के विंडसर प्लेस स्थित आवास पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं को 1,100-1,100 रुपये बांटे गए हैं। यही नहीं उनका यह भी दावा था कि इन महिलाओं की मतदाता पहचान-पत्र की जानकारी भी दर्ज की गई है।

क्या बोले परवेश वर्मा?

वहीं प्रवेश वर्मा ने आतिशी के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनके दिवंगत पिता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा की ओर से गठित गैर सरकारी संगठन ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान’ के एक अभियान के तहत यह एक रकम जरूरतमंद लोगों को बांटी गई है।

नई दिल्ली सीट पर दिग्गज करेंगे दो-दो हाथ

सनद रहे परवेश वर्मा का दाव है कि BJP ने उन्हें नई दिल्ली से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है। बता दें कि नई दिल्ली सीट से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विधायक हैं। वह साल 2013 से ही यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं। इन चुनावों में इस सीट पर तगड़ी चुनावी लड़ाई के आसार हैं। कांग्रेस ने पूर्वी सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को यहां से उतारा है।

Share:

बाल-बाल बचे WHO चीफ, यमन एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले थे, तभी इजरायल ने बरसा दिए बम

Fri Dec 27 , 2024
साना। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization.-WHO) के प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र के अन्य कर्मचारी गुरुवार को यमन (Yemen) के सना (Sana) स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International airport) पर फंस गए थे। इस दौरान इजरायल (Israeli) एयरस्ट्राइक (Airstrike) कर रहा था। एक सोशल मीडिया पोस्ट में WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Director General Tedros […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved