img-fluid

नेता प्रतिपक्ष ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से दीपक धुलवाने का काम कराए जाने की निंदा की

February 13, 2023

उज्जैन। नगर निगम द्वारा शिवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम के लिए मंगवाए गए दीपकों को धुलवाने का काम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सौंपा गया है, जबकि यह काम मजदूरों से करवाया जाना चाहिए। नगर निगम के इस कृत्य की निंदा नेता प्रतिपक्ष ने की है। नगर निगम द्वारा शिव ज्योति अर्पण के तहत लगभग 3 करोड़ से अधिक के टेंडर किए गए परंतु अधिकतर कार्य समाज सेवी संस्था और नगर निगम के कर्मचारी-अधिकारियों के माध्यम से किया जा रहा है।


इसके बावजूद नगर निगम ने नया आदेश निकाला है जिसमें शहर की लगभग 300 आंगनबाड़ी और सहायिका को ठेकेदार द्वारा दिए जा रहे दीयों की धुलाई का काम सौंपा गया है, जबकि यह कार्य मजदूरों से कराया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक शिक्षिका की तरह देखा जाता है , माइक माता के समान छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षित करती है परंतु इसके बावजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिन तक दीपक धोने के काम में लगाया गया है। नगर निगम के इस कृत्य की निंदा करते हुए नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि हर जगह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाना उनके मान-सम्मान को ठेस पहुँचाना है। नगर निगम के इस फैसले का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा विरोध वाजिब है और कांग्रेस उनके साथ खड़ी है।

Share:

चुनाव से पहले एक मंच पर आए दलित, पिछड़े और आदिवासी

Mon Feb 13 , 2023
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा 5 सभाएं और करेंगे भोपाल। प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी में बड़े-बड़े धरना प्रदर्शन और आंदोलनों का दौर शुरू हो गया है। भीम आर्मी के बैनर तले रविवार को भेल दशहरा मैदान पर आयोजित सभा में दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग लाखों की भीड़ उमड़ी। साथ ही सभी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved