• img-fluid

    शरद पवार गुट के नेता ने राज ठाकरे को दिया ऑफर, कही ये बात

  • March 19, 2024

    नासिक (Nashik)। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शरद पवार गुट के नेता (leader Sharad Pawar faction) और विधायक रोहित पवार ( MLA Rohit Pawar) ने MNS चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) को खुला ऑफर दिया है. उन्होंने कहा, राज ठाकरे साहब एक बड़े नेता हैं. वो थोड़ा सोचें. BJP को आज जरूरत है, इसलिए वो सब को अहमियत दे रहे हैं. जब जरूरत नहीं होती, तब दरकिनार किया जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र धर्म का पालन करने के लिए राज ठाकरे साहब को महाविकास अघाड़ी के साथ जुड़ने की कोशिश करनी चाहिए।


    रोहित पवार ने आगे कहा, उत्तर और दक्षिण भारत में एक ऐसा राज्य है, जिसे हम महाराष्ट्र कहते हैं. जो संतों की भूमि है. अच्छे व्यक्तित्व के विचारों से प्रेरित है. यहां BJP को महसूस हो रहा है कि लोग उनके साथ नहीं हैं. इसलिए बीजेपी अब छोटी-बड़ी सभी पार्टियों को साथ लेकर वोटों का विभाजन करना चाहती है. सभी पार्टियों को एक करना संभव हुआ तो वो भी करेंगे. जिन पार्टियों को 2019 में अहमियत नहीं दी जा रही थी, उन सभी दलों को अहमियत दी जा रही है।

    एनडीए में शामिल हो सकते हैं राज ठाकरे?
    दरअसल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के महाराष्ट्र में बीजेपी-शिंदे-अजित गुट के अलायंस में शामिल होने की चर्चा है. सूत्रों ने बताया कि राज ठाकरे सोमवार रात दिल्ली पहुंच गए हैं, वहां महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले भी मौजूद हैं. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले राज ठाकरे को एनडीए में लाने की तैयारी है. राज ठाकरे अपनी पार्टी MNS के लिए दो सीटें दक्षिण मुंबई और शिरडी की मांग कर सकते हैं।

    कौन हैं रोहित पवार?
    बता दें कि रोहत पवार कारजात-जामखेड़ सीट से विधायक हैं और वो पवार फैमिली से आते हैं. शरद पवार रिश्ते में उनके दादा लगते हैं. सुप्रिया बुआ हैं. रोहित को दोनों का भरोसेमंद माना जाता है. शरद पवार के बड़े भाई वसंत राव पवार के बेटे राजेंद्र पवार हैं. रोहित उनके इकलौते बेटे हैं।

    Share:

    बूढ़ा है, कमजोर नहीं; चाचा के साथ आए श्रीनिवास, बड़े भाई अजित पवार पर भड़के, 'नालायक मानूस' तक कहा

    Tue Mar 19 , 2024
    नई दिल्‍ली । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार का साथ छोड़ने के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अपने ही छोटे भाई श्रीनिवास से कड़ी आचोलना का सामना करना पड़ा है। बारामती के पास कटेवाड़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए श्रीनिवास ने अपने भाई अजित के लिए “नालायक मानूस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved