img-fluid

नेता प्रतिपक्ष की पहल, सभी पार्षदों की आज ट्रेनिंग

August 17, 2022

इंदौर। कांग्रेस भी अब अपने पार्षदों को सिखाएगी कि किस तरह से नगर निगम में अपने क्षेत्र के काम करवाएं? अधिकारियों से बात करने का तरीका क्या हो। यही नहीं आम लोगों के बीच जाएं तो उनका व्यवहार कैसा हो। इसको लेकर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने पहल करते हुए आज एक ट्रेनिंग रखी है। उसके साथ ही नए पार्षदों और उनके परिजनों का मिलन समारोह भी रखा है।

दो नंबर विधानसभा में ही यह आयोजन किया गया है। संभवत: यह पहली बार है, जब नए-नवेले पार्षदों को इस प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देंगे। ट्रेनिंग में कांग्रेस के सभी 16 पार्षदों को उनके परिजनों के साथ बुलाया है। अभी यह तय नहीं है कि कांग्रेस के एक बागी पार्षद इस ट्रेनिंग में शामिल होंगे या नहीं? ट्रेनिंग में किस तरह से अपने वार्ड में काम करवाना है, इसके तरीके बताए जाएंगे। छोटे-छोटे कामों के अलावा वार्ड में किए जाने वाले कामों में किन कामों को प्राथमिकता के आधार पर करवाना है, उसकी सूची बनाना।


इसके साथ ही अधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाकर काम करना भी शामिल हैं। जो काम नहीं हो, उसके लिए अपनी आवाज कैसे उठाना है, इसको लेकर भी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद पार्षदों, उनके परिजनों और वरिष्ठ नेताओं का मिलन समारोह भी रखा गया है। इसके बाद कांग्रेस का पार्षद दल महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से भी मिलने जाएगा। हमने एक नई पहल की है और इसके माध्यम से नए पार्षदों को निगम के कामकाज की जानकारी देना चाह रहे हैं। इसके साथ ही जनहित के काम प्राथमिकता के तौर पर हो, इसको लेकर निगम में सामंजस्य का माहौल बनें, यही हमारा उद्देश्य है।
चिंटू चौकसे, नेता प्रतिपक्ष

Share:

भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी आज महामंत्री को लेकर फंस सकता हैं पेंच

Wed Aug 17 , 2022
विधायकों ने महामंत्री के लिए आगे किए नाम, मोर्चा नगर अध्यक्ष ने दिखाई सख्ती…सक्रिय युवाओं को ही मौका देंगे इंदौर। चुनाव निपटते ही बचे हुए मोर्चा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी गठित की जा रही है। बहुप्रतीक्षित युवा मोर्चा की नगर कार्यकारिणी आज शाम तक घोषित की जा सकती है। इसमें महामंत्री के नाम को लेकर पेंच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved