img-fluid

निगम के नेता प्रतिपक्ष चिन्टू चौकसे गिरफ्तार, 7 लोगों पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज

  • April 20, 2025

    • इंदौर के लवकुश विहार में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खूनी संघर्ष
    • चिन्टू चौकसे सहित 7 लोगों पर हत्या के प्रयास का प्रकरण

    इन्दौर। कल देर रात लवकुश विहार में एक पानी का टैंकर सड़क से हटाने की बात को लेकर एक भाजपा से जुड़े एक कार्यकर्ता के बीच निगम के नेता प्रतिपक्ष चिन्टू चौकसे और उनके भतीजे का विवाद इतना जोर पकड़ गया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही कार्यकर्ताओं में सरिए, फावडे से एक-दूसरे पर हमला किया गया, जिसमें दो से तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। भाजपा से जुडे कपिल पाठक की रिपोर्ट पर पुलिस ने नेता-प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इससे गुस्साए कांग्रेस नेताओं ने हीरानगर थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की। चौकसे को पुलिस मेडिकल के लिए एमवाय लेकर पहुंची तो वहां भी कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लग गया और नारेबाजी होती रही।

    पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कल देर रात लवकुश विहार सब्जी मंडी के समीप सी सेक्टर में गाड़ी लेकर गुजर रहे नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के बेटे ईशान का वहीं के रहने वाले भाजपा नेता कपिल पाठक से विवाद हो गया था। कपिल पाठक ने सड़क के बीच में ही टैंकर खड़ा कर दिया था, जिसे हटाने को लेकर विवाद बढ़ गया इस दौरान दोनों के समर्थक मौके पर पहुंच गए और जमकर मारपीट हुई, जिसमें कपिल पाठक और चौकसे के भतीजे रोहन चौकसे को गम्भीर चोटें आई। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य कार्यकर्ताओं के भी घायल होने की सूचना मिली है।

    मामले की दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई और भाजपा नेता कपिल पाठक की रिपोर्ट पर हीरानगर पुलिस ने सुबह नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और उनके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चौकसे की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही उनके समर्थकों का हीरानगर थाने के बाहर जमावड़ा लग गया और वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों के लोग घायल हुए है और मामले में जांच चल रही है। इसी बीच पुलिस चिंटू चौकसे को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची तो वहां भी कांग्रेस के कई नेता और कांग्रेसी पार्षद पहुंच गए। बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन और भाजपा के खिलाफ एमवाय परिसर में भी नारेबाजी करते रहे। स्थिति को देख अधिकारियों ने एमवाय में अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलवा लिया था ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ ना हो। मेडिकल के बाद चौकसे को न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए ले जाया गया।

    Share:

    परिवहन विभाग द्वारा की जाने वाली चेैकिंग को लेकर लगातार शिकायत को देखते हुए आयुक्त ने जारी की गाइड लाइन

    Sun Apr 20 , 2025
    बॉडी वार्न कैमरों से की जाए रिकार्डिंग चेकिंग में कोई प्राइवेट व्यक्ति ना हो, चालान सिर्फ पीओएस मशीन से काटे एक समय में एक ही वाहन रोका जाए, बिना विशेष कारण के कोई वाहन 15 मिनट से ज्यादा रोका तो माना जाएगा आपका इरादा ठीक नहीं इन्दौर। परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा की जाने वाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved