• img-fluid

    NCP और कांग्रेस में नेता विपक्ष की ‘जंग’, शरद पवार ने बताया कौन होगा लीडर

  • July 04, 2023

    मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस अपना विपक्ष का नेता नियुक्त करना चाहती है, तो यह एक जायज मांग होगी क्योंकि सबसे अधिक विधायकों वाली पार्टी को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का अधिकार मिलता है. एनसीपी सुप्रीमो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘जिस पार्टी के पास सबसे ज्यादा विधायक हैं, वह नेता प्रतिपक्ष पद की मांग कर सकती है. मेरी जानकारी के अनुसार, वर्तमान में कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा संख्या है और अगर वे इसके लिए मांग करते हैं तो यह वैध मांग है.’

    पवार ने कहा, ‘वहां से (अजित पवार के पक्ष से) कई लोगों ने मुझे फोन किया और कहा कि उनमें से ज्यादातर अभी भी राकांपा की मूल विचारधारा/नीतियों के साथ हैं और वे सही समय पर अपना रुख घोषित करेंगे.’ उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैंने यहां किसी को ताकत दिखाने के लिए नहीं बुलाया है. कभी आपकी ताकत बढ़ती है तो कभी कम होती है. मैंने पहले भी 1980 में इसका सामना किया है, जब मेरे 59 विधायकों में से केवल 5 ही बचे थे, लेकिन मैंने अपनी पार्टी के लिए प्रचार किया और जिन्होंने पार्टी छोड़ी वह अगला चुनाव हार गए.’


    शरद पवार ने आगे कहा कि उन्हें कभी इस बात की चिंता नहीं रही कि कौन चला गया और कौन रुक गया. आज मेरे कार्यकाल में मुझसे मिलने आए कुल लोगों में से लगभग 80 प्रतिशत युवा थे. ये युवा धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के लिए काम करेंगे और हर संभव प्रयास करके महाराष्ट्र को मजबूत करेंगे.

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को अजित पवार सहित उन नौ विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया, जिन्होंने 2 जुलाई को एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी. एनसीपी ने नौ विधायकों के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के पास अयोग्यता याचिका दायर की है.

    Share:

    एमपी-झारखंड-गुजरात समेत 6 राज्यों के बीजेपी अध्यक्ष बदले जा सकते हैं, मोदी कैबिनेट विस्तार की भी तैयारी

    Tue Jul 4 , 2023
    नई दिल्ली। लोकसभा इलेक्शन (2024) और इसी साल होने वाले कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच संगठन स्तर पर बीजेपी बड़े बदलाव कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, तेलंगाना, गुजरात और कर्नाटक (Madhya Pradesh, Jharkhand, Punjab, Telangana, Gujarat and Karnataka) में नए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved