इंदौर: इंदौर (Indore) नगर निगम (Nagar Nigam) के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे (Chintu Chaukse) को हीरा नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. उनके खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Worker) कपिल पाठक ने जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज कराई थी. पूरा मामला बीजेपी और कांग्रेस (Congress) के नेताओं के बीच हुए विवाद से जुड़ा हुआ है. इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर (FIR) भी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि अभी भी इस मामले के कुछ आरोपी फरार है.
गिरफ्तारी के बाद चिंटू चौकसे के समर्थकों ने पुलिस थाने के बाहर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने चिंटू चौकसे को गिरफ्तार कर पहले एमवाय हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए लेकर गए. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए. शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा, पूर्व विधायक सज्जन सिंह वर्मा, पार्षद राजू भदौरिया सहित कई नेता इस दौरान मौजूद रहे. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved