img-fluid

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लव जिहाद को बताया फर्जी

December 06, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश में धर्मांतरण (Conversion in Madhya Pradesh) को लेकर सियासत लगातार गरमाई हुई है। अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) ने लव जिहाद को फर्जी बताकर सीएम शिवराज (CM Shivraj) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद न तो कभी था और न ही कही है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने लव जिहाद के खिलाफ कानून (law against love jihad) बनाने की बात कही थी। गोविंद सिंह के बयान पर राज्य सरकार (State government) के मंत्रियों ने उन्हें घेरा है।

दरअसल, टंट्या भील के बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह में इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मैं किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा। कोई भी छल ले हमारे बच्चों को, शादी कर ले और 35 टुकड़े कर दे, हम सहन नहीं करेंगे। जरूरत पड़ी तो लव जिहाद के खिलाफ नया कड़ा कानून बनाया जाएगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि लव जिहाद पूरी तरह से फर्जी है। भारत का संविधान सबको आजादी देता है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के व्यक्ति के यहां घर आने-जाने, शादी करने की। यह षड्यंत्र है संविधान बदलने का। लव जिहाद न तो कभी था और न ही कही है।


गोविंद सिंह के लव जिहाद संबंधी बयान पर राज्य सरकार के मंत्रियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एक बेटी के 35 टुकड़े करना लव जिहाद नहीं तो क्या है? लव जिहाद की सुनियोजित साजिश पूरे देश में चल रही है। कांग्रेस हर जगह तुष्टिकरण की राजनीति करती है। ये सब कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का ही परिणाम है। अब देश को जरूरत है समान नागरिक संहिता की। इन सभी दिशा में भाजपा की सरकार विचार कर रही है।

वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बिना सोचे-समझे बोलते हैं। धर्म परिवर्तन हमारी संस्कृति के खिलाफ है। इटली की महारानी के दरबारी कांग्रेसियों से इससे ज्यादा अपेक्षा नहीं की जा सकती। धर्म परिवर्तन कराना कानूनी अपराध है। मध्यप्रदेश में भोली-भाली युवतियों को गुमराह कर संपत्ति हासिल करने की कोशिश की जा रही है।

Share:

BCCI ने हृषिकेश कानितकर को भारतीय महिला टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया

Tue Dec 6 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) फुल एक्शन मोड में आ चुकी है और हर दिन कुछ ना कुछ फैसले ले रही है. अब बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट (Women’s Cricket) को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए हृषिकेश कानितकर (Hrishikesh Kanitkar) को भारतीय महिला टीम का बैटिंग कोच (batting coach) नियुक्त किया है. कानितकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved