मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शुरुआती सत्र में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुला।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 38.72 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 47,651.80 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 11.10 अंक या 0.08 की बढ़त के साथ 13,943.70 पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती सत्र में लगभग 886 शेयर में बढ़त, 343 शेयरों में गिरावट और 52 शेयर अपरिवर्तित कारोबार कर रहे हैं।
रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ खुला
दूसरी ओर घरेलू इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 73.36 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। 29 दिसम्बर को रुपया 73.50 के पिछले बंद के मुकाबले 8 पैसे बढ़कर 73.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved