• img-fluid

    LCH Prachand: जहां फाइटर जेट्स की जरूरत नहीं, वहां इस्तेमाल होगा भारत में बना ये हेलिकॉप्टर

  • January 26, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (Light Combat Helicopter) का इस्तेमाल वहां किया जाता है जहां पर फाइटर जेट्स (fighter jets) की जरुरत नहीं होती. भारत (India) में बना LCH दुनिया का इकलौता अपनी कैटेगरी का सर्वश्रेष्ठ हेलिकॉप्टर (best helicopter) है. ये यह अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों से लैंडिंग और टेकऑफ कर सकता है।


    15.5 फीट ऊंचे लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर ((Light Combat Helicopter) यानी LCH की की लंबाई 51.10 फीट है. इसे दो पायलट मिलकर उड़ाते हैं. 550 km की कॉम्बैट रेंज में यह अधिकतम 268 km/hr की गति से उड़ता है। लगातार सवा तीन घंटे उड़ान भर सकता है. LCH 16,400 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. अभी दुनिया में इस तरह का कोई हेलिकॉप्टर नहीं है, जो इतनी ऊंचाई पर उड़ सके।

    लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर की चोंच यानी कॉकपिट के ठीक नीचे 20 mm की तोप है. हेलिकॉप्टर में चार हार्डप्वाइंट्स हैं. यानी चार एक जैसे या अलग-अलग प्रकार के हथियार लगाए जा सकते हैं।

    चार 12 FZ275 लेजर गाइडेड रॉकेट्स या हवा से हवा में मार करने वाली चार Mistral मिसाइलें. चार ध्रुवास्त्र एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें. या चार क्लस्टर बम, अनगाइडेड बम, ग्रेनेड लॉन्चर लगाया जा सकता है. या फिर इन सबका मिश्रण सेट कर सकते हैं।

    Share:

    Australian Open 2024 में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुए नोवाक जोकविच

    Fri Jan 26 , 2024
    मेलबर्न (Melbourne)। नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 (Australian Open 2024) के सेमीफाइनल मुकाबले (lost semi-final match) में हार गए हैं. वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच (World number-1 Djokovic) को सेमीफाइनल में चौथी सीड इटली के यानिक सिनर (Fourth seed Yannick Sinner of Italy) के हाथों 1-6, 2-6, 7-6 (8-6), 3-6 से हार का सामना करना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved