लक्ष्मीबाईनगर स्टेशन पर लगी सूची में अब तक नहीं जुड़ी ट्रेन
इंदौर। लक्ष्मीबाईनगर-देहरादून (Laxmibainagar-Dehradun) के बीच सप्ताह में दो दिन चलाई जा रही उज्जैनी एक्सप्रेस (Ujjaini Express) के बोर्ड पर आखिरकार लक्ष्मीबाईनगर का नाम अंकित हो गया है। उत्तर रेलवे ने ट्रेन में नए बोर्ड लगा दिए हैं, लेकिन लक्ष्मीबाईनगर के पास कोष्टक में इंदौर नहीं लिखा गया है। सांसद ने रेल अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि ट्रेन के बोर्ड में लक्ष्मीबाईनगर के साथ कोष्टक में इंदौर भी लिखा जाए, ताकि जिन यात्रियों को लक्ष्मीबाईनगर की जानकारी नहीं है, उन्हें पता चल सके कि यह इंदौर का ही उपस्टेशन है।
इधर लक्ष्मीबाईनगर स्टेशन के टिकट काउंटर के पास ट्रेनों के ठहराव की जो सूची लगी है, अब तक उसमें उज्जैनी एक्सप्रेस को नहीं जोड़ा जा सका है। यह काम प्राथमिकता से होना चाहिए, ताकि स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को इसकी जानकारी मिल सके कि उज्जैनी एक्सप्रेस अब लक्ष्मीबाईनगर से संचालित होने लगी है और उसके आने-जाने का समय क्या है। अफसरों का कहना है कि जल्द ही स्टेशन पर ट्रेनों की नई सूची चस्पा कर दी जाएगी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि ट्रेन के बोर्ड पर लक्ष्मीबाईनगर के पास कोष्टक में इंदौर लिखने को लेकर अफसरों ने मेरा पत्र मांगा था, जो भेज दिया है। अब पश्चिम रेलवे के अफसर उत्तर रेलवे से संपर्क कर बोर्ड में इंदौर नाम जुड़वा देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved