img-fluid

एमआर-4 तरफ बनेगी लक्ष्मीबाई नगर की दो मंजिला बिल्डिंग

June 19, 2024

इंदौर। एमआर-4 की तरफ लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग दो मंजिला होगी। इसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया अगले 15-20 दिन में शुरू करने की तैयारी है। नई बिल्डिंग बनाने पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च आएगा। माना जा रहा है कि सितंबर-अक्टूबर तक नई बिल्डिंग का काम शुरू हो जाएगा।

नई बिल्डिंग को आने वाले 25-30 साल की जरूरतों के आधार पर बनाया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि जो एजेंसी काम का ठेका लेगी, उसे बिल्डिंग बनाने के लिए एक साल का वक्त दिया जाएगा। यह बिल्डिंग सर्वसुविधायुक्त होगी, जहां यात्रियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएंगी। इसके अलावा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं। इसके लिए मौजूदा बिल्डिंग को तोड़ा जाना है। अफसरों का कहना है कि जब नई बिल्डिंग तैयार होगी, तब वर्तमान बिल्डिंग के उपकरण आदि वहां शिफ्ट किए जाएंगे। अभी जहां बिल्डिंग बनी है वहां दो लूप लाइन आना है।


एमआर-4 से प्लेटफॉर्म-एक के बीच का निचला हिस्सा भरेंगे
पुनर्विकास प्रोजेक्ट के तहत रेलवे एमआर-4 और प्लेटफॉर्म-एक के बीच की जमीन को समतल करेगा। इसके लिए निचले हिस्से में काफी मात्रा में मुरम भरकर भराव करना पड़ेगा। यह काम होने के बाद स्टेशन से एमआर-4 के बीच जमीन सतह एक जैसी हो जाएगी, जो अभी ऊंची-नीची है। इसके अलावा दो लूप लाइन बिछाने और बाणगंगा नाले पर रेल लाइनों के लिए नया पुल बनाने का काम पहले ही एजेंसी को सौंपा जा चुका है।

Share:

मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना को बंद करने की तैयारी, सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल बंद किया

Wed Jun 19 , 2024
12 वी पास बेरोजगारों को रोजगार देने वाली इंदौर । प्रदीप मिश्रा इंदौर (Indore) सहित मध्यप्रदेश (MP) के 12वीं पास (12th pass) बेरोजगारों (The unemployed) को सरकारी ऋण (government loan) के जरिये उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने वाली स्वरोजगार से सम्बंधित मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना (Chief Minister’s Udyam Kranti Yojana) को बंद (closed ) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved