img-fluid

लक्ष्मीबाई नगर माल गोदाम रेलवे क्रॉसिंग बंद

October 23, 2024

  • तीन भुजा वाले ओवरब्रिज का होगा काम

इंदौर (Indore)। पीडब्ल्यूडी ने बुधवार से लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास स्थित माल गोदाम रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिया है। अब यहां रेल ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किया जाएगा। क्रॉसिंग पर तीन भुजा वाले ब्रिज का निर्माण किया जाना है। क्रॉसिंग नंबर 243 पर काम शुरू करने के लिए रियल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बैरिकेड्स लगा दिए हैं। वाहन चालक अब पोलोग्राउंड अंडरब्रिज या बाणगंगा क्रॉसिंग होते हुए आना-जाना कर सकेंगे। माल गोदाम क्रॉसिंग ओवरब्रिज के निर्माण पर पीडब्ल्यूडी करीब 29 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है और इस टू लेन चौड़े ब्रिज का निर्माण डेढ़ साल पूरा करने का लक्ष्य है।


इसकी एक भुजा माल गोदाम, दूसरी भुजा भागीरथपुरा तरफ और तीसरी भुजा भंडारी ब्रिज की ओर एमआर-4 तरफ बनाई जाना है। ब्रिज बनने से दिनभर में अकसर बंद रहने वाले क्रॉसिंग और ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। रेलवे माल गोदाम की ओर आने-जाने वाले ज्यादातर ट्रक आदि इसी क्रॉसिंग से होकर गुजरते हैं। कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने इंदौर-देवास रेल लाइन स्थित बाणगंगा क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के काम के लिए गौरीनगर तरफ की सडक़ बंद कर दी थी। अब लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ स्थित क्रॉसिंग पर एक साथ ओवरब्रिज बनाने के काम किए जाएंगे, जिससे लोगों को कम से कम एक-डेढ़ साल तक परेशानी उठाना पड़ेगी।

Share:

इंदौर वन विभाग के महू रेंज के जंगलों में नीलगाय ने एक महिला को मारा तो तेंदुओं ने 44 मवेशियों को शिकार बनाया

Wed Oct 23 , 2024
मवेशी मालिकों को मिला 5,06,500 रुपए का मुआवजा इंदौर। महू के जंगलों में इस साल के अभी तक के पिछले महीनों में तेंदुओं ने लगभग 44 मवेशियों को शिकार बनाया, वहीं 1 महिला को नीलगाय ने पटककर मार डाला । वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस साल महू रेंज के जंगलों में तेंदुओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved