img-fluid

‘Laxmi’ ने तोड़े व्यूअरशिप रिकॉर्ड, अक्षय को सभी ने किया पसंद

November 11, 2020


मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म ‘Laxmi’ 10 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स का जरूर मिक्स रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन अक्षय की परफॉर्मेंस को सभी ने पसंद किया है। दिवाली के मौके पर बड़ा धमाका करने के गोल से रिलीज की गई ‘Laxmi’ ने अपना काम कर दिया है। फिल्म ने व्यूअरशिप के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म को ओटीटी पर सबसे ज्यादा बार देखा गया है।

बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की लक्ष्मी अब सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा से भी आगे निकल गई है। ऐसा कहा गया था कि शायद दिल बेचारा का रिकॉर्ड बहुत लंबे समय तक नहीं टूटेगा, लेकिन कुछ ही महीनों में खिलाड़ी कुमार ने कमाल कर दिखाया है। खुद डिज्न्नी हॉटस्टार की तरफ सोशल मीडिया पर ये ऐलान किया गया है कि लक्ष्मी ने रिलीज के कुछ ही घंटों में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। फिल्म ने व्यूरअशिप के मामले में नया इतिहास रच दिया है।

वैसे रिलीज से पहले कहा जा रहा था कि अक्षय की इस फिल्म को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलना तय था। लेकिन रिलीज के बाद रिस्पॉन्स तो उतना कमाल नहीं रहा, लेकिन फैन्स के उत्साह ने फिल्म को खासा फायदा पहुंचा दिया। राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी लक्ष्मी साउथ फिल्म कंचना का हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय ने बेहतरीन काम कर सभी का दिल खुश कर दिया है। एक्टर का किन्रर अवतार सभी को हैरान कर रहा है।

फिल्म में अक्षय कुमार के डांस की भी काफी चर्चा की जा रही है। फिल्म के आखिर में चलाए जाने वाला गाना बम भोले सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है। अक्षय का रौद्र रूप देख फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
 लक्ष्मी में कियारा आडवाणी को अक्षय के अपोजिट कास्ट किया गया है, लेकिन कम स्क्रीन स्पेस की वजह से वे ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाई हैं। वहीं छोटे रोल में शरद केलकर ने सभी को इंप्रेस कर दिया है। उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है।

 

Share:

तालिबान को दोहा शांति समझौते को लेकर नई बिडेन सरकार से कई उम्‍मीदें

Wed Nov 11 , 2020
काबुल । आतंकवादी संगठन तालिबान (Taliban) ने उम्मीद जतायी कि अमेरिकी की सरकार (Biden government) अफगानिस्तान में स्थायी शांति के उद्देश्य से इस व्यवस्था को बनाये रखेगी और इस वर्ष फरवरी में हुए दोहा शांति समझौते (Doha peace deal) के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। तालिबानी प्रवक्ता नईम वार्डक ने समझौते की सराहना की और कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved