टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। लिमिटेड ओवर की दोनों सीरीज खत्म हो चुकी हैं और अब चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है। इस दौरान टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड अपने कारनामों की वजह से काफी चर्चा में रहे। हार्दिक ने तीन-तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल और टी20 इंटरनैशनल सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। टी20 इंटरनैशनल सीरीज में तो उन्हें मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी मिला, लेकिन उन्होंने यह अवॉर्ड युवा तेज गेंदबाज टी. नटराजन को दे दिया। पूर्व क्रिकेट वीवीएस लक्ष्मण ने भी इसके लिए हार्दिक की जमकर तारीफ की है।
लक्ष्मण ने इसको लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह पांड्या का यह बर्ताव बहुत शानदार था और साथ ही लिखा कि इसमें कोई शक नहीं है कि नटराजन भविष्य में कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे। लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, ‘शानदार कारनामा हार्दिक पांड्या का, उनको लीडर की क्वॉलिटी दिखाते हुए देखना अच्छा लगा। नटराजन के लिए बहुत खुश हूं। मुझे इसमें कोई शक नहीं कि नट्टू आने वाले समय में और बेहतर होने के लिए और आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे। गुड लक।’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी वनडे इंटरनैशनल में नटराजन ने डेब्यू किया, इसके बाद उन्होंने टी20 इंटरनैशनल सीरीज के सभी मैच भी खेले।
नटराजन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की कमी उन्होंने खलने नहीं दी। पांड्या ने मैच के बाद अपनी मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी नटराजन को दे दी थी और कहा था वह इसके हकदार हैं। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी विनिंग टी20 ट्रॉफी सबसे पहले नटराजन को ही थमाई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved