• img-fluid

    लक्ष्मण सिंह का जीतू पटवारी पर हमला, बोले- अपने पैरों पर कब खड़े होगे या “मार्ग दर्शन”ही लेते रहोगे

  • June 09, 2024

    भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस (Congress) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया और सभी 29 लोकसभा सीट (All 29 Lok Sabha seats) हार गई. कांग्रेस की इस करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) लगातार कांग्रेस नेताओं के निशाने पर हैं. एक दिन पहले ही अजय सिंह ने कहा था कि आलाकमान को पटवारी के कार्यकाल की समीक्षा करनी चाहिए और अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) ने भी जीतू पटवारी पर हमला बोला है।


    दरअसल, जीतू पटवारी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कांग्रेस वर्किंग कमिटी की तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘आज दिल्ली में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित हुआ. बैठक में श्रीमती सोनिया गांधी जी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, जननायक श्री राहुल गांधी जी व कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी, संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल जी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

    जीतू पटवारी के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा, ”तुम अध्यक्ष हो,अपने पैरों पर कब खड़े होगे या “मार्ग दर्शन”ही लेते रहोगे.जिनको अपने मार्ग का पता नहीं, वो तुम्हें क्या मार्ग दर्शन देंगे?’

    बता दें कि लोकसभा चुनाव में एमपी कांग्रेस के अबतक के सबसे बुरे प्रदर्शन के लिए प्रदेश के संगठन को जिम्मेदार बताया जा रहा है. इससे पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी संगठन के काम पर सवाल उठा चुके हैं।

    उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर भी बड़ा हमला बोला और कहा, जीतू पटवारी के कार्यकाल की उच्च स्तर पर समीक्षा होनी चाहिए. हाई कमान तय करे कि आगे मध्य प्रदेश के लिए किस तरह के रणनीति बने।

    Share:

    UP: पूर्व सपा MLA की मांग- अयोध्या के लोगों के लिए अपशब्द बोलने वालों पर हो एक्शन

    Sun Jun 9 , 2024
    अयोध्या (Ayodhya)। अयोध्या (Ayodhya) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे (former MLA Tej Narayan Pandey) ने अधिकारियों से मांग की कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में भाजपा (BJP) की हार के बाद अयोध्या के लोगों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल (Use of abusive language) करने वालों के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved