img-fluid

अयोध्‍या सीट से भाजपा की हार से नाराज ‘रामायण’ के लक्ष्मण, सुनील लहरी बोले- हिंदू कौम है जो…

June 06, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024)के नतीजे सबके सामने हैं। एग्जिट पोल की रिपोर्ट के कई लोगों निराश हुए हैं। ऐसे में रामानंद सागर(ramanand sagar) की ‘रामायण’ में लक्ष्मण (Laxman)की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी भी इस मौजूदा नतीजे से काफी निराश हैं। सुनील ने भाजपा को वोट न देने के लिए अयोध्या के लोगों पर निशाना साधा है। उन्हें सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उन्होंने यूपी के फैजाबाद (अयोध्या) सीट के नतीजे को देखा। ऐसे में अब सुनील ने भाजपा को वोट न देने के लिए अयोध्या के लोगों पर हमला बोला है। भाजपा पार्टी के नेतृत्व में इस साल जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया था। हालांकि, जब मंगलवार (4 जून) को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आए, तो भाजपा के लल्लू सिंह फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र, जहां मंदिर स्थित है, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद से हार गए।

सुनील का फूटा गुस्सा


सुनील लहरी ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अयोध्या चुनाव परिणामों को देखते हुए निराशा व्यक्त की। उन्होंने अयोध्या जैसे पवित्र और पावन शहर के लोगों पर अपने राजा के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया और उन्हें स्वार्थी कहा। सुनील ने हिंदी में एक नोट साझा किया] जिसमें लिखा था, ‘हम यह भूल गए यह वही अयोध्यावासी हैं, जिन्होंने वनवास से लौटने के बाद देवी सीता पर संदेह किया था। हिंदू वह कौम है…जो ईश्वर प्रकट हो जाएं तो उन्हें भी ठुकरा दे…स्वार्थी।’

राजा के साथ किया विश्वासघात

सुनील लहरी ने आगे लिखा, ‘इतिहास गवाह है कि अयोध्यावासियों ने हमेशा अपने सच्चे राजा के साथ विश्वासघात ही किया है। धिक्कार है।’ वहीं, उन्होंने एक दूसरा पोस्ट भी शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया। इसमें वो लिखते हैं, ‘अयोध्यावासियों आपकी महानता को सादर नमन, आपने तो जब माता सीता को नहीं छोड़ा तो राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान करने वालों को धोखा देना कौन सी बड़ी बात है। कोटि कोटि प्रणाम आपको। पूरा भारत कभी भी आपको अच्छी नजरों से नहीं देखेगा।’

भाई राम को दी बधाई

इस नोट से साफ जाहिर हो रहा है कि सुनील लहरी अयोध्या में भाजपा की हार से कितने नाराज हैं। हालांकि, वहीं दूसरी तरफ सुनील ने ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को उनकी जीत के लिए बधाई दी। अरुण गोविल ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से लोकसभा चुनाव लड़ा। वहीं, अरुण ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा के खिलाफ 10,585 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

Share:

दुनिया का मोस्ट वांटेड हक्कानी चीफ यूएई पहुंचा, भड़का तालिबान सरगना मुल्ला हैबतुल्ला

Thu Jun 6 , 2024
दुबई: अफगानिस्‍तान (afghanistan) में तालिबान सरकार (Taliban Government) आने के बाद पहली बार हक्‍कानी नेटवर्क (Haqqani Network) का चीफ सिराजुद्दीन हक्‍कानी (Sirajuddin Haqqani)  व‍िदेश यात्रा पर पहुंचा है। हक्‍कानी नेटवर्क का चीफ संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर पहुंचा जहां यूएई के राष्‍ट्रपति शेख मोहम्‍मद बिन जायद अल नहयान ने उसका स्‍वागत किया। यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved