img-fluid

कल अदालतों में पैरवी नहीं करेंगे वकील

October 06, 2021

  • गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेशभर में मनाया जायेगा प्रतिवाद दिवस

जबलपुर। जिला न्यायालय के गेट नंबर-1 पर वकीलों के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किये जाने का मामला गर्मा गया है। प्रवेश प्रतिबंधित किये जाने से विगत दिवस धरना प्रदर्शन कर रहे वकीलों को गिरफ्तार किये जाने से पूरे समुदाय में आक्रोश है। वहीं मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद ने वकीलों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कल 7 अक्टूबर को वकीलों को न्यायलयीन कार्य से पृथक रहकर प्रतिवाद दिवस मनाने का आह्वान किया है।



उल्लेखनीय है कि जिला न्यायालय परिसर के गेट नंबर-1 से वकीलों के वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था, जिससे वकीलों में खासी नाराजगी थी। जिस पर अधिवक्ताओं ने विगत दिवस बैठक कर प्रवेश दिये जाने की मांग करते हुए गत् दिवस मंगलवार को गेट नंबर-1 के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया था। जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारी वकीलों की गिरफ्तारी कर उन्हें अस्थायी जेल ले जाया गया। जिसके बाद वकील समुदाय में आक्रोश भड़क गया। वकीलों की गिरफ्तारी की चहुंओर निंदा हुई तो वहीं एसबीसी ने इसके विरोध में कल 7 अक्टूबर को प्रदेश भर में प्रतिवाद दिवस मनाये जाने का ऐलान कर दिया।

सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया कदम: जिला रजिस्ट्रार
वहीं जिला न्यायालय की रजिस्ट्रार शुभांगी पालों दत्त की ओर से जारी की गई सूचना में कहा गया कि वकीलों के प्रवेश के लिये गेट नंबर-2, 3 व 4 विधिवत जारी है। उक्त गेट से सिर्फ न्यायधीशगण व न्यायिक कर्मियों को ही प्रवेश शुरु किया गया है। वहीं रोहिणी कोर्ट व सिहोरा सहित अन्य कोर्ट परिसर में घटित हुई घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए गेट नंबर-1 से वकीलों का प्रवेश निषेधित किया गया है। इसके साथ ही कहा गया कि उच्च स्तरीय जांच प्रणाली के क्रियान्वयन की प्रकिया जारी है अधिवक्ताओं के लिये मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद द्धारा सत्यापित आरएफआईडी कार्ड जारी किये जाने की व्यवस्था प्रकियाधीन है। जब तक उक्त व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक अधिवक्ताओं का उक्त गेट से प्रवेश उचित नहीं है। सुरक्षा के उपाय कर दिये जाने और अधिवक्तागण की पहचान सुनिश्चित होने के उपरांत इस विषय पर पुन: विचार किया जा सकता है।

Share:

आपत्तिजनक हालत में मिली थी बेटी, बाप ने घोंटा था गला

Wed Oct 6 , 2021
हनुमानताल बाबाटोला में किशोरी की मौत का खुलासा जबलपुर। हनुमानताल के बाबाटोला क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिगा व 21 साल के लड़के के आपत्तिजनक हालत में मिलने के बाद किशोरी ने बाप ने ही गला घोंटकर अपनी बेटी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल व पूछताछ के बाद आरोपी पिता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved