कोलकाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (senior congress leader) एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (Former Union Minister P Chidambaram) को उस समय विरोध का सामना करनापड़ा जबकलकत्ता हाईकोर्ट के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी कर दी। पी चिदंबरम (P Chidambaram) का कांग्रेस समर्थक वकीलों ने कोर्ट रूम के बाहर काले कपड़े (black clothes outside the courtroom) दिखाकर विरोध किया। यहां तक कि उन्हें ममता बनर्जी का दलाल तक कह दिया।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी से सहानुभूति रखने का दावा करने वाले वकीलों के एक वर्ग ने कृषि-प्रसंस्करण कंपनी केवेंटर की ओर से पेश होने के कारण पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पी. चिदंबरम के विरूद्ध लिए प्रदर्शन किया। वकीलों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम के विरूद्ध यह प्रदर्शन तब किया जब कांग्रेस नेता कलकत्ता उच्च न्यायालय से बाहर निकल रहे थे। प्रदर्शनकारी वकीलों ने यह दावा किया कि चिदंबरम कांग्रेस पार्टी की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनका कंपनी की ओर से अदालत में पेश होना उचित नहीं है, जब पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर चौधरी ने राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा मेट्रो डेयरी के शेयरों की बिक्री निजी कंपनी को करने को अदालत में चुनौती दी है।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने विरोध को लेकर बयान दिया है। चौधरी ने बताया कि चिदंबरम एक पेशेवर वकील हैं। उन्हें अपने क्लाइंट चुनने और केस लड़ने का अधिकार है। कांग्रेस समर्थकों के विरोध को उन्होंने स्वाभाविक प्रतिक्रिया बताया। वहीं विरोध को लेकर चिदंबरम ने कहा, ‘यह एक स्वतंत्र देश है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved