नई दिल्ली । तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद गैगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) के वकील ने पटियाला कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. याचिका में वकील ने लॉरेंस की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. कहा गया है कि जेल में लॉरेंस बिश्नोई की जान को खतरा है. वकील ने कहा कि डर है कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) जेल में लॉरेंस का एनकाउंटर कर सकती है या फिर विरोधी गैंग लॉरेंस पर हमला कर सकते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए.
लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने याचिका दाखिल कर अपील की है कि उसे पंजाब पुलिस की कस्टडी में न भेजा जाय. वकील की ओर से आशंका जताई गई है कि पंजाब पुलिस कस्टडी की मांगकर लॉरेंस का एनकाउंटर कर सकती है या फिर उसके विरोधी गैंग हमला कर सकते हैं. लिहाजा जेल में उसकी सुरक्षा बढ़ाई जाए.
बता दें कि रविवार को पंजाब के मानसा में हुई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने इस मामले में सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ भी की है और उसके बैरक की तलाशी भी ली. हालांकि तलाशी के दौरान लॉरेंस के बैरक से पुलिस को कुछ नहीं मिला.
पुलिस को पता चला है कि मूसेवाला हत्याकांड की प्लानिंग तिहाड़ जेल में रची गई थी. पंजाब बेस्ड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक फेसबुक पेज ने हमले की जिम्मेदारी ली. कहा गया कि सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस और उनका भाई गोल्डी बराड़ लेते हैं.
बता दें कि लॉरेंस कुख्यात गैंगस्टर है जो फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. उसके नीचे करीब 700 गुर्गे काम करते हैं. वहीं गोल्डी कनाडा बेस्ट गैंगस्टर है. सिद्धू मूसेवाली की हत्या के बाद पुलिस ने बताया कि हमले में कुल तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. ये हथियार कौन-कौन से थे इनकी जांच अभी जारी है.
लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू की हत्या करवाई क्यों?
इसके पीछे 7 अगस्त 2021 को हुए विक्की मिद्दुखेड़ा मर्डर को वजह बताया जा रहा है, जिसका बिश्नोई गैंग बदला लेना चाहता था. विक्की लॉरेंस का करीबी था. दविंदर बंबीहा गैंग ने उसका मर्डर करवा दिया था. आरोप है कि मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में शामिल शूटरों को मूसेवाला ने पनाह दी थी, जिसका बदला बिश्नोई गैंग ने लिया.
कौन है लॉरेंस बिश्नोई?
पंजाब के फजिल्ला के अबोहर इलाके का रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई साल 2018 में उस वक्त सुर्खियों में आ गया, जब उसने जेल में बंद रहते हुए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं इसके गैंग से जुड़े कुछ शूटर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. ये शूटर मुंबई में सलमान खान के घर की रेकी करने गए थे.
लॉरेंस का आपराधिक इतिहास तब शुरू हुआ जब वह कॉलेज में पढ़ाई के दौरान चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. चुनाव में हारने के बाद इसने विरोधियों पर गोली चलाई थी. इसके बाद लॉरेंस ने कई जुर्म की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. जल्द ही इसने 007 नाम से अपना ग्रुप बनाया.
लॉरेंस के पिता पंजाब पुलिस में कांस्टेबल थे, लॉरेंस की पंजाब में करोड़ो की प्रॉपर्टी है. लॉरेंस हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में बड़े-बड़े व्यापारियों से वसूली करता है और पैसा नहीं देने पर हत्या करने में संकोच नहीं करता. फिलहाल लॉरेंस ने हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी से हाथ मिलाया है और दिल्ली में बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहा है. लॉरेंस जेल से जुर्म का धंधा लगातार चला रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved