बड़ी खबर

वकील एपी सिंह ने हाथरस हादसे के पीछे बतायी बड़ी साजिश, बोले- बीमार हैं भोले बाबा, किडनी खराब है उनकी

हाथरस (Hathras) । यूपी (UP) के हाथरस (Hathras) में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद से फरार चल रहे नारायण साकार हरि सूरजपाल (Narayan Saakar Hari Surajpal ) उर्फ भोले बाबा (Bhole Baba) का वकील एपी सिंह ने पक्ष रखा। मैनपुरी के बिछवां पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एपी सिंह (Advocate AP Singh) ने कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस और मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित की गई एसआईटी पर उन्हें पूरा भरोसा है। जांच चल रही है। जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, वह गलत है। जांच पूरी होने का इंतजार किया जाना चाहिए। उन्होंने इस घटना के पीछे बड़ी साजिश की आशंका भी जताई है। उन्होंने कहा कि भोले बाबा बीमार हैं। उनकी किडनी खराब है।

हाई ब्लड प्रेशर और हाई डायबिटीज के भी वह मरीज हैं। कहा कि रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भोले बाबा की तरफ से आभार जताते हैं। उन्होंने समय रहते एक्शन लिया और लोगों को राहत दिलाई। उन्होंने दावा किया कि भोले बाबा कहां है यह उन्हें पता नहीं है। वह अपने आश्रम में होंगे। भोले बाबा का खुद का कोई आश्रम नहीं है। उन्होंने सब कुछ समर्पित कर दिया है।


भोले बाबा घटना से बेहद दुखी
एपी सिंह ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट में उनका पक्ष रखने के लिए अप्वॉइंट किया गया है। उन्होंने भोले बाबा के लापता होने और उनकी तरफ से कोई बयान न देने के सवाल पर कहा कि मक्का मदीना में 1000 लोगों की मौत हुई। किसी ने कोई बयान नहीं दिया। 121 लोगों की मौत हुई है यह सभी लोग भोले बाबा के परिवार से जुड़े लोग हैं। भोले बाबा इन सब की मौत पर दुखी हैं।

घटना के पीछे साजिश की जताई आशंका
एपी सिंह ने कहा, अलीगढ़ में अस्पताल ब्राह्मण के दौरान एक घायल महिला ने उन्हें जानकारी दी कि सत्संग समाप्त होने बाद कुछ ऐसे लोग आ गए थे जो धक्के मार रहे थे। लोगों को पीट रहे थे। इन्हीं लोगों ने भगदड़ फैलाई। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कोई बड़ी साजिश है। ऐसा उन्होंने दावा किया।

असामाजिक तत्वों ने दिया साजिश के तहत घटना को अंजाम
हाथरस के सिकंदराराऊ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डा. एपी सिंह ने गुरुवार दोपहर को घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की कभी कल्पना नहीं की थी आगे भविष्य में सोच भी नहीं सकते हैं। नारायण साकार हरि के मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम में हुए हादसे में उन्होंने अपने अनुयायियों को खोया हैं। बाबा के जाने के बाद कुछ अराजकतत्वों ने घटना को अंजाम दिया।

नारायण साकार हरि भोले बाबा के अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट एपी सिंह ने घटना के दौरान मौजूद लोगों से आह्वान किया कि वह घटनास्थल के दौरान बनाई हुई वीडियो तथा फोटो ग्राफी उनके व्यक्तिगत मोबाइल व इंस्टाग्राम पर शेयर कर दें। जिसको लेकर वह अपना पक्ष मजबूती से रख सकें और मामले की सच्चाई सामने आ सके। बाबा के खिलाफ एफआईआर के सवाल पर उन्होंने कहा कि नारायण सकार हरि सत्संग से जा चुके थे, तब यह हादसा हुआ। जांच एजेंसियों पर सवाल उठाने की आवश्यकता नहीं है। बाबा के बयान न देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बुधवार को जो बयान आया है वो बाबा के ही शब्द हैं। सब पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके उनको सांत्वना दे रहा है।

अस्पताल पहुंचकर जाना मरीजों का हालचाल
भोले बाबा के अधिवक्ता डा. एपी सिंह घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे, जहां वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल उन्होंने लिया और जल्द स्वस्थ्य होने की कहा। उन्होंने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। मरीजों से हादसे के बारे में जानकारी लेने के लिए सवाल पूछे। हादसे की पूरी जानकारी मरीजों से अधिवक्ता ने ली।

Share:

Next Post

Health Tips: एनर्जी का पावर हाउस है इन चीजों में , सेवन करते ही छूमंतर होगी बीमारियां

Fri Jul 5 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi). शरीर को स्वस्थ  रखने के लिए हेल्दी नाश्ता बेहद जरूरी होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि दिनभर एक्टिव रखने के लिए आपको ब्रेकफास्ट(Breakfast) में प्रोटीन से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए, क्योंकि सुबह का नाश्ता आपको दिन भर एनर्जी देता रहता है. इससे आप सिरदर्द और थकावट (headache and […]