चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) के सिलसिले में दिल्ली से पंजाब लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (gangster lawrence bishnoi) की सुरक्षा पंजाब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. मानसा कोर्ट (Mansa Court) से आज सुबह सात दिन का रिमांड मिलने के बाद उसे पूछताछ के लिए मोहाली के खरड़ स्थित सीआईए के कार्यालय लाया गया था लेकिन अब ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों के चलते करीब सवा दस बजे बिश्नोई को वहां से पुलिस अज्ञात स्थान पर ले गई है.
बताया जा रहा है कि नई लोकेशन (new location) पर ले जाकर पुलिस बिश्नोई से पूछताछ करेगी. सीआईए कायार्लय में लाए जाने पर वहां मीडिया कर्मी सुबह से ही जुटे हुए थे. इसी बीच करीब सुबह करीब सवा दस बजे बिश्नोई को पुलिस का अमला भारी सुरक्षा में बुलेट प्रूफ गाड़ियों में बिश्नाई को होशियारपुर की तरफ जाने वाले रोड पर निकल गया. कुछ दूरी पर जाने के बाद गाड़ियों का काफिला अलग-अलग सड़कों पर बंट गया है. इनमें एक बख्तरबंद गाड़ी थी, जो अलग रूट पर निकल गई है.
यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि काफिले में किसी भी गाड़ी बिश्नोई न हो और यह सब सुरक्षा कारणों के चलते और मीडिया का ध्यान डायवर्ट करने के लिए किया गया हो.सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस बिश्नोई को सात दिन तक अलग-अलग जगह ले जाकर पूछताछ करेगी. बिश्नोई को दिल्ली से लेकर पंजाब पुलिस सुबह करीब 3 बजे मानसा पहुंच गई थी. जिसके बाद उसका मेडिकल करवा दिया गया था.
करीब सुबह 4.30 बजे उसे अदालत में पेश कर दिया गया था. जहां से उसे सात दिन का पुलिस रिमांड दिया गया था. पुलिस ने बिश्नोई से पूछताछ के लिए पहले खरड़ स्थित सीआईए का कार्यालय निर्धारित किया था. जब पुलिस बिश्नोई को सीआईए कार्यालय पहुंची ता वहां पर मीडिया के लोगों की भारी भीड़ जमा थी. माना जा रहा है कि मीडिया से बचने के लिए पुलिस ने बिश्नोई को वहां से शिफ्ट किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved