img-fluid

सिद्धू मूसेवाला के गानों से नाराज था लॉरेंस बिश्नोई, पूछताछ में हुआ खुलासा

July 14, 2022


चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के दौरान पुलिस को नई जानकारियां हासिल हो रही हैं. इसी कड़ी में पुलिस की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. उसने पुलिस को बताया कि सिद्धू मूसेवाला के गानों से वह और उसका ग्रुप काफी नाराज था.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि लॉरेंस और उसके गुर्गे सिद्धू मूसेवाला के गानों से काफी खफा थे. साथ ही यह भी नई जानकारी मिली है कि सिद्धू ने जो बंबीहा गाना गाया था, उस पर वह काफी नाराज था, पूछताछ में लॉरेंस ने पुलिस को बताया कि गलत गाना गाने की वजह से उसकी मूसेवाला से नाराजगी बढ़ती गई.


पुलिस ने जाली पासपोर्ट हासिल करने में लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे की मदद के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जाली पासपोर्ट हासिल करने में बिश्नोई के भतीजे सचिन थापन और अन्य बदमाशों की मदद की. बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में कथित रूप से शामिल था.

पुलिस ने कहा कि अनमोल बिश्नोई और सचिन थापन ने मूसेवाला की हत्या का षड़यंत्र रचा था. उन्होंने भाड़े पर शूटरों को रखा, उन्हें हथियार मुहैया कराए और बाद में जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देश से भाग गए. आरोपियों की पहचान राहुल सरकार (27), अरिजित कुमार (55), नवनीत प्रजापति (33), सोमनाथ प्रजापति (33) और 27 वर्षीय महिला के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का एक मुख्य ‘साजिशकर्ता’ वारदात से करीब एक महीने पहले ही देश से फरार हो गया था. (इनपुट भाषा से)

Share:

रात 1 बजे निगम कंट्रोल रूम पर अफसरों का जमावड़ा, देर रात बारिश से मध्य क्षेत्र में सबसे ज्यादा फजीहत

Thu Jul 14 , 2022
– एक दर्जन स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं – सबसे ज्यादा दुर्गति चंद्रभागा और कलालकुई क्षेत्र में, लोगों के घरों में कीचड़ भर आया – सिंधी कालोनी, ग्रीन पार्क कालोनी, चंदन नगर, गुरुनानक कालोनी, अमर विलास, – कलेक्टोरेट, हरसिद्धि, पाटनीपुरा बेकरी वाली गली में जमा हुआ पानी – 19 जेडओ टीमें लेकर मैदान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved