img-fluid

लॉरेंस बिश्नोई असली गांधीवादी है…हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची का बड़ा बयान

October 24, 2024

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जनपद (Muzaffarnagar district) में गुरुवार को पहुंचीं हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची (Hindu leader Sadhvi Prachi) ने लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई असली गांधीवादी है. साध्वी प्राची ने कहा कि सलमान खान (salman khan) ने कितनी लड़कियों का जीवन बर्बाद किया है और आज उसे खतरा महसूस हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हूं, लेकिन बिश्नोई एक गांधीवादी है. बिश्नोई बड़ा मासूम सा बच्चा लग रहा है. मैंने तो मीडिया में देखा है… बिश्नोई तो असली गांधीवादी है. यह असली भाईचारा निभा रहा है. बिश्नोई असली काम गांधी का कर रहा है. बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है, जीवों की पूजा करता है. गांधी जी भी जीवों के समर्थन में थे.

19 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में हुए उपद्रव पर भी साध्वी प्राची ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद दहलने से बाल-बाल बच गया. मुजफ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं और पश्चिम उत्तर प्रदेश बारूद की ढेर पर बैठा है. इसलिए सरकार इसका संज्ञान लेते हुए खुफिया विभाग को लगाकर इसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. उपद्रव के मामले में ओवैसी की पार्टी के नेताओं के नाम आने पर साध्वी प्राची ने कहा कि ओवैसी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं. इस मामले में शामिल आरोपियों की मुजफ्फरनगर पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी करें. क्योंकि यह कोई छोटा कांड नहीं था.


साध्वी प्राची ने कहा कि मुजफ्फरनगर मैं आती रहती हूं. मुझे दिल्ली जाना है. बुढ़ाना के अंदर जो एक बहुत बड़ी घटना होने जा रही थी जिसमें मुजफ्फरनगर दहलने से बाल-बाल बच गया . उन्होंने कहा कि आज अहोई है. ऐसे में मैं परिवार से मिलने जा सकती हूं. मुजफ्फरनगर को दहलाने के लिए कुछ लोग साजिश कर रहे हैं और यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश बारूद के ढेर पर बैठा है. सरकार को मामले को संज्ञान में लेकर खुफिया एजेंसियों को लगाना चाहिए, ताकि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके.

ओवैसी तो देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं. मैंने पहले भी बोला है. बिश्नोई बड़ा मासूम सा बच्चा लग रहा है. मैंने तो मीडिया में देखा है… बिश्नोई तो असली गांधीवादी है. यह असली भाईचारा निभा रहा है. बिश्नोई असली काम गांधी का कर रहा है. बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है, जीवों की पूजा… जीवों के समर्थन में… जीवों की रक्षा में गांधी जी भी थे.

Share:

इंदौर में भाजपा अब आपराधिक छवि वालों को दिखाएगी बाहर का रास्ता, विधानसभा 1 में बने सबसे ज्यादा सदस्य

Thu Oct 24 , 2024
इंदौर (Indore)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नए सदस्य बनाने के अभियान में इंदौर (Indore) पहले स्थान पर आया है। इंदौर में सबसे ज्यादा सदस्य एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में बने। इंदौर को पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन सात लाख से ज्यादा सदस्य बनाकर इंदौर भाजपा ने एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved