नई दिल्ली (New Delhi)। भारत में एक देश-एक चुनाव को लेकर लगातार चर्चा जारी है। इन बहसों के बीच लॉ कमीशन के चेयरपर्सन रितु राज अवस्थी (Chairperson Ritu Raj Awasthi) ने इसको लेकर बड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, एक देश में एक चुनाव कराने से पहले सरकार को संविधान में कुछ अहम बदलाव करने होंगे।
रितु राज अवस्थी (Chairperson Ritu Raj Awasthi) कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं और 22वें विधि आयोग के अध्यक्ष भी हैं। सरकार ने विधि आयोग को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वह एक ऐसी प्रक्रिया के बारे में सरकार को बताए जिससे देश में होने वाले चुनाव को एक लाइन में लाया जा सके। शुक्रवार (29 सितंबर 2023) को मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रितुराज अवस्थी ने एक देश एक चुनाव की समय सीमा बताने से इंकार कर दिया।
‘कब होंगे एक साथ चुनाव अभी कहना मुमकिन नहीं’
लॉ कमीशन के अध्यक्ष रितु राज ने कहा, पूरे देश भर में एक साथ चुनाव कब होंगे इसके बारे में अभी कहना मुमकिन नहीं है. इसकी एक टाइमलाइन नहीं बताई जा सकती है न ही इस टाइमलाइन को तय करना मुमुकिन है. हम इसकी कानूनी संभावनाओं को तलाशने के लिए काम कर रहे हैं, क्योंकि ऐसा करना नामुमकिन भी नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved