• img-fluid

    देसी गायों के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं कानून मंत्री की बहू, जानिए पूरा मामला

  • May 07, 2022


    नई दिल्ली: तेलंगाना के कानून मंत्री की बहू ने देसी गायों की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हैदराबाद में डेरी फार्म चलाने वाली ए. दिव्या रेड्डी ने याचिका में कहा है कि भारत में देसी गायों की संख्या लगातार घट रही है. इसे रोकने के लिए सरकार को जल्द कदम उठाने होंगे. याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और सभी राज्यों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है.

    तेलंगाना के कानून मंत्री ए. इंद्राकरण रेड्डी की बहू दिव्या रेड्डी ने याचिका में कहा है कि भारत में 80 फीसदी लोग गाय की पूजा करते है. देसी गायों के दूध की गुणवत्ता ज्यादा होती है. लेकिन लोग ज्यादा दूध पाने के चक्कर में इनका क्रॉस करा रहे हैं. इस वजह से इनकी आबादी तेजी से घट रही है.

    उन्होंने देसी गायों की आबादी घटने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसकी सबसे बड़ी वजह देसी गायों को विदेशी नस्ल के साथ क्रॉस कराया जा रहा है. देसी गायों को आमतौर पर जर्सी और होलस्टिन जैसी नस्लों के साथ क्रॉस कराया जाता है. नतीजा ये कि जो बच्चे पैदा होते हैं, वो देसी नस्ल के नहीं रह जाते. इस तरह क्रॉस कराने का मकसद होता है कि पैदा होने वाली गाय के बच्चे देसी गायों से ज्यादा दूध दें.


    याचिका में 2012 और 2019 की जनगणना के आंकड़ों की तुलना करते हुए देसी गायों की संख्या में कमी की तरफ इशारा किया गया है. याचिका के मुताबिक, 2012 से 2019 के बीच देसी गाय की तादाद में 6 फीसदी की कमी आई है, जबकि विदेशी नस्ल या क्रॉस हुई गायों की तादाद 29 फीसदी तक बढ़ गई है.

    दिव्या रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट से देसी गायों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने की गुहार लगाई. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग है कि देसी गायों का विदेशी नस्ल से क्रॉस बंद कराया जाए. इस पर रोक लगाने का आदेश दिया जाए. उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो भारत की देसी गाय लुप्त हो जाएगी. याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों से चार हफ्तों में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.

    Share:

    संजय राउत का BJP पर तंज, बोले- महंगाई के साथ युद्ध लड़ रहे देश के नागरिक

    Sat May 7 , 2022
    मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने महंगाई को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. राउत ने शनिवार को कहा कि महंगाई देश का सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन इस पर न तो प्रधानमंत्री बात कर रहे हैं और न ही वित्त मंत्री. देश व महाराष्ट्र के भाजपा नेता भी इस पर मौन हैं. उन्हें सिर्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved