• img-fluid

    कानून के रखवालों ने पेटीकोट से मुंह ढंकने वाले युवक का बनाया मजाक

  • July 28, 2020

    दमोह। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपने मुंह पर पत्नि का पेटीकोट बांधे हुए है। वहीं समीप खडे होकर वीडियो बनाकर मजाक बनाने वाला आरक्षक बिना मास्क के कानून का पालन करने वाले युवक का उपहास उडा रहा है।

    मामला मध्यप्रदेश के दमोह जिले के अंर्तगत आने वाले बांदकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां मुंह पर मास्क न लगाने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान एक ऐसा युवक आया जो अपने मुंह पर मास्क की जगह एक बडे-कपडे को लपेटे हुये था। ज्ञात हो कि कोरोना कोविड 19 महामारी के रूप में फैली हुई है और इससे निपटने के लिये लगातार पिछले कई महीनों से प्रयास चल रहे हैं।

    भारत सरकार को अनेक बडे निर्णय लेना पडे और देश के प्रधानमंत्री स्वयं इससे बचने के लिये किसी भी कपडे से मुंह ढकने की सलाह बार-बार देते रहे हैं। वहीं मास्क न होने के कारण अपने मुंह को ढकने के लिये एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नि का पेटीकोट प्रयोग मास्क के रूप में कर जहां नियमों का पालन करने का प्रयास किया तो वहीं कोरोना से बचने के लिये मुंह को ढका। ऐसे ही नियम का पालन करने वाले युवक का वीडियो वह भी मजाक बनाके बांदकपुर चौकी में पदस्थ आरक्षक द्वारा किया गया, जबकि वीडियो में आरक्षक स्वयं बिना मास्क के मुंह ढके दिख लायी दे रहे है।

    सूत्रों की माने तो कुछ दिन पूर्व पुलिस के वाहन में मास्क का प्रचार करने वाले उक्त आरक्षक बिना मास्क के देखे गये थे। सवाल यह उठता है कि नियम का पालन करने वाले का मजाक बनाने वाले ऐसे आरक्षक जिनके कंधों पर कानून का पालन कराने का भार है, स्वयं उलंघन करते देखे जाते हैं।

    Share:

    कोरोना के लक्षण दिखने से पहले पता लगा लेगी ये स्‍मार्टवॉच

    Tue Jul 28 , 2020
    25 जुलाई। कोविड-19 टेस्ट के लिए वैज्ञानिक लगातार प्रयासरत हैं। इस कड़ी में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि स्मार्टवॉच की मदद से कोरोना वायरस के लक्षण दिखने से पहले ही उसका पता लगाया जा सकता है। इसके लिए फिटबिट (एक स्मार्टवॉच) पहनने वाले करीब एक हजार लोगों पर अध्ययन किया जा रहा है, ताकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved