img-fluid

लॉ ग्रेजुएट छात्र इंदौर में ही दे सकेंगे बार परीक्षा

December 15, 2020

  • 24 जनवरी को परीक्षा संभव, बदल सकते हैं सेंटर
  • भोपाल, जबलपुर के बाद अब इंदौर भी बना केंद्र

इन्दौर। अब लॉ ग्रेजुएट छात्र इंदौर में ही अखिल भारतीय बार परीक्षा दे सकेंगे। जिन परीक्षार्थियों ने पहले आवेदन किया था और उनके परीक्षा सेंटर भोपाल या जबलपुर बने हैं वे भी इन्हें इंदौर में परिवर्तित करा सकते हैं।
24 जनवरी 2021 को होने वाली अखिल भारतीय बार परीक्षा के लिए अब इंदौर को भी परीक्षा का केंद्र बना दिया गया है। इन्दौर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव गोपाल कचोलिया के मुताबिक इन्दौर में परीक्षा केंद्र बनाए जाने से इन्दौर व आसपास के जिलों के परीक्षार्थियों को काफी राहत मिलेगी। वकालत के लाइसेंस, यानी सनद के लिए हर लॉ ग्रेजुएट को यह परीक्षा पास करना जरूरी होता है। इस वर्ष इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 19 दिसंबर है। परीक्षा 24 जनवरी 2021 को होने की संभावना है। इस साल तीन मर्तबा तारीख तय होने के बावजूद कोरोना संक्रमण के चलते निर्धारित तिथि पर परीक्षा नहीं हो पाई। जिन अधिवक्ताओं ने पहले से ही अखिल भारतीय बार परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवा लिया है, वे चाहें तो अब भी अपने परीक्षा केंद्र बदलने के लिए अखिल भारतीय बार परीक्षा के ईमेल आईडी aibe.bci@gmail.com या हेल्पलाइन नंबर 9804580458, 01149225022, पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Share:

असली-नकली बंदूक का पता लगाने के लिए रास्तेभर करते रहे फायर

Tue Dec 15 , 2020
मामूली चोर थे बंदूकें चुराने वाले इन्दौर। रानीपुरा में बंदूक की दुकान से बंदूकें चुराने वाले तीनों चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि तीनों मामूली चोर हैं, जिनका हथियार चुराने का मकसद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना नहीं, बल्कि सामान्य चोरी करना था। सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved