2 दिन में आएगा जांच समिति का निर्णय
इंदौर। यूनिवर्सिटी में विधि विभागाध्यक्ष (Head of the Department of Law at the University) को हटाने के लिए लगातार एबीवीपी व छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। जांच समिति ने छात्रों से लिखित शिकायतें लेने के बाद जवाब के लिए डॉ अर्चना राका को निर्देशित किया गया है। संभवत: अगले २ दिन में समिति मामले में निर्णय ले लेगी।
यूनिवर्सिटी में पिछले २ सप्ताह से विधि विभागाध्यक्ष को हटाने के लिए छात्रों के साथ मिलकर एबीवीपी प्रदर्शन कर रही है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और राजभवन तक की जा चुकी है। एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम सिंह सोलंकी का कहना है कि मामले में कुलपति का रवैया शुरू से ही ठीक नहीं है। आज खंडवा रोड कैंपस के सामने फिर से काली पट्टी बांधकर छात्र विरोध प्रदर्शन करेंगे। उधर जांच कमेटी को विधि विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना राका जवाब का इंतजार बना हुआ है। संभवत: आज शाम तक डॉ राका कमेटी के सामने अपना पक्ष रखेंगी और आने वाले २ दिनों में कमेटी अपना निर्णय दे देगी।
बैठक का दौर… चर्चा क्या हुई इस पर मौन
डॉ अर्चना राका को लेकर यूनिवर्सिटी में इंदौर से भोपाल तक चर्चाएं भी हो रही हैं और सवाल-जवाब भी किए जा रहे हैं। कल दिन में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के साथ डा राका की लंबी बैठक भी हुई। चर्चा क्या हुई, इस पर तो सभी ने चुप्पी साध रखी है। सबकी नजरें जांच कमेटी की रिपोर्ट पर है, जो जल्द ही प्रबंधन के सामने आएगी।
क्या विधि विभाग रहेगा गेस्ट फैकल्टी के हवाले…
विधि विभाग में सैकड़ों छात्र अध्ययन कर रहे हैं। लंबे अरसे से नियमित प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया नहीं होने से एकमात्र रेगुलर फैकल्टी डॉ अर्चना राका ही यहां पर है। अगर इन पर कार्रवाई होती है तो पूरा विधि विभाग ही गेस्ट फैकल्टी के हवाले रहेगा। यूनिवर्सिटी के दूसरे विभागों में इस बात को लेकर भी खासी चर्चा है कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और छात्र छोटी बातों पर भी विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved