img-fluid

कानून व्यवस्था और भी होगी सुदृढ़ : टी.के. विद्यार्थी

March 27, 2023

  • एस.पी. ने लिया चार्ज

गांधीग्राम। सिद्धार्थ बहुगुणा के जाने के उपरांत नवांगत पुलिस अधीक्षक टी.के.विद्यार्थी ने आज दोपहर 12 बजे चार्ज ले लिया। इस दौरान अग्निबाण से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक टी.के. विद्यार्थी ने बताया कि शहर की कानून व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने की कोशिश की जाएगी और जिन अपराधों की विवेचना अधूरी रह गई है, उसमें पुन: टीम बनाकर अपराध की कार्रवाई पूरी की जाएगी तथा अपराधियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी।



गंभीर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक टी.के.विद्यार्थी द्वारा पूर्व से चल रही कार्रवाईयों को आगे भी जारी रखने की बात कही है। फिर चाहे वह भू-माफियाओं के खिलाफ हो या फिर सूदखोरों के खिलाफ। नवांगत एसपी टी.के.विद्यार्थी का शहर से गहरा नाता रहा है। पुलिस अधीक्षक इसके पूर्व भी शहर में एडिशनल एसपी ग्रामीण के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं।

Share:

मैच सटोरिए का पुलिस प्रशासन को खुला चैलेंज

Mon Mar 27 , 2023
गुरमुख के चेले ने आईपीएल सट्टा खिलाने को लेकर अभी से बिछाया सोशल मीडिया में जाल खुलेआम अपनी फोटो लगाकर सोशल मीडिया में शुरु किया प्रचार प्रसार जबलपुर। 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज होने वाला है। आईपीएल प्रारंभ होने के साथ ही सट्टे भी लेकर अभी से सटोरियों ने तैयारियां शुरू कर ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved