गांधीग्राम। सिद्धार्थ बहुगुणा के जाने के उपरांत नवांगत पुलिस अधीक्षक टी.के.विद्यार्थी ने आज दोपहर 12 बजे चार्ज ले लिया। इस दौरान अग्निबाण से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक टी.के. विद्यार्थी ने बताया कि शहर की कानून व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने की कोशिश की जाएगी और जिन अपराधों की विवेचना अधूरी रह गई है, उसमें पुन: टीम बनाकर अपराध की कार्रवाई पूरी की जाएगी तथा अपराधियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved