img-fluid

Laver Cup: आखिरी मैच में मिली हार, आंसुओं के साथ हुई रोजर फेडरर की टेनिस से विदाई

September 24, 2022

लंदन । दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (tennis player roger federer) ने शुक्रवार को अपने करियर के आखिरी टूर्नामेंट लेवर कप (Tournament Laver Cup) में हार के साथ टेनिस से संन्यास ले लिया। इस अंतिम टूर्नामेंट में फेडरर ने राफेल नडाल (Rafael Nadal) के साथ जोड़ी बनाई थी। अमेरिका (America) के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक के साथ हुए इस मुकाबले में 4-6, 7-6 (2), 11-9 से फेडरर को हार का सामना करना पड़ा।



मैच के बाद रोजर फेडरर काफी भावुक दिखाई दिए। उनकी आंखों में आंसुओं की झलक(glimpse of tears) नजर आ रही थी। टेनिस कोर्ट के बीच में खड़े में होकर उन्होंने अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाकर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद नोवाक जोकोविच से मिले। इस दौरान राफेल नडाल भी फेडरर की विदाई के पलों को महसूस कर भावुक नजर आए।

 

फेडरर अपने पिछले पेशेवर मैच में पोलैंड के ह्यूबर्ट हूरकैज के खिलाफ विंबलडन के क्वार्टरफाइनल में हार गए थे। वह घुटने की समस्या के कारण लंबे समय तक नहीं खेल पाए। फेडरर लेवर कप में एकल के मुकाबले में नहीं उतरेंगे।

वहीं 41 वर्षीय फेडरर ने कहा था, ”मुझे नहीं पता कि मैं अच्छे से खेल पाऊंगा या नहीं, लेकिन मैं कोशिश जरूर करूंगा। यह एक अलग अनुभव है। मैं उन्हें (नडाल) अपनी टीम में देखकर और उनके खिलाफ नहीं खेलकर खुश हूं।”

दूसरी ओर, नडाल ने कहा था कि वह अपने स्विस प्रतिद्वंद्वी के साथ एक “अविस्मरणीय” मैच की प्रतीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा, ”मेरे टेनिस करियर के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी अब खेल से अलग हो रहे हैं। यह क्षण मुश्किल होगा। मैं उनके साथ खेलने के लिए बहुत उत्साहित और आभारी हूं।”

Share:

Bank Holidays: फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्‍ट

Sat Sep 24 , 2022
नई दिल्‍ली। सितंबर(september) का महीना खत्म और अक्टूबर(october) शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. अक्टूबर में त्योहारी सीजन भी शुरू होने वाला है. इस वजह से आने वाले महीने में 21 दिन बैंक की छुट्टी रहेगी. इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार भी शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक(reserve Bank of India) यानी RBI […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved