नई दिल्ली (New Delhi)। लावा अग्नि सीरीज के नए फोन Lava Agni 2 5G की लॉन्चिंग भारत (India) में कंफर्म हो गई है। Lava Agni 2 5G को भारत में 16 मई को लॉन्च किया जाएगा। Lava Agni 2 5G को लेकर अब कंपनी ने टीजर भी जारी किया है जिसके मुताबिक Lava Agni 2 5G में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा लावा के इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा। Lava Agni 5G को 2021 में भारत में लॉन्च किया गया था। नया फोन इसी फोन का अपग्रेडेड वर्जन है। Lava Agni 2 5G की लॉन्चिंग 16 मई को दोपहर 12 बजे होगी। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी।
Lava Agni 2 5G की कीमत लीक हुई है। कहा जा रहा है कि Lava Agni 2 5G की कीमत 20,000 रुपये के करीब हो सकती है। Lava Agni 2 5G को शाइनी ब्लू ग्रीन कलर में पेश किया जाएगा। लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Lava Agni 2 5G को मई के मध्य में भारत में लॉन्च किया जाएगा। Lava Agni 2 5G में चार रियर कैमरे मिल सकते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्ल का होगा जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (optical image stabilization) होगा। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
Lava Agni 2 5G को लेकर कंपनी ने एक टीजर जारी किया है जिससे फोन में कर्व्ड डिस्प्ले के होने की जानकारी मिलती है। Lava Agni 2 5G के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिस्प्ले की साइज 6.5 इंच और रिजॉल्यूशन HD+ हो सकती है।
Lava Agni 2 5G के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 44W की वायर फास्ट चार्जिंग होगी। फोन में टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved