नई दिल्ली । लंबे समय से खबरे आ रही थी की घरेलू टेक कंपनी Lava जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को पेश करने वाली है। अब कंपनी ने इंतजार खत्म करते हुए अपने नए स्मार्टफोन Lava Blaze Pro को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि Lava Blaze Pro स्मार्टफोन में डुअल 4G कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है। Lava Blaze Pro में 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। इस फोन के लिए लावा ने बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को अपना ब्रांड अंबेसडर बनाया है।
Lava Blaze Pro की स्पेसिफिकेशन
Lava Blaze Pro में एंड्रॉयड 12 के साथ 6.5 इंच की 2.5D कर्व्ड आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है। इसमें 3 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा।
Lava Blaze Pro का कैमरा
Lava Blaze Pro में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ मैक्रो, पोट्रेट, ब्यूटी, एचडीआर, पैनोरमा और QR कोड स्कैनर जैसे फीचर्स मिलते हैं। फ्रंट मेंLava Blaze Pro में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Lava Blaze Pro की कीमत
Lava Blaze Pro के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज की कीमत 10,499 रुपये है। Lava Blaze Pro को 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी पेश किया गया है, हालांकि इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। Lava Blaze Pro की बिक्री ग्लास ब्लू, ग्लास ग्रीन गोल्ड और ग्लास ऑरेंज कलर में हो रही है। इस फोन के साथ कंपनी हो सर्विस दे रही है यानी खराब होने पर सर्विस सेंटर वाले घर पर आकर फोन को रिपेयर करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved