नई दिल्ली (New Delhi) । भारत (India) का घरेलू ब्रांड, Lava भारतीय बाजार में अपना नया पावरफुल 5G स्मार्टफोन (5G Smartphones) लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने X पर पोस्ट कर कन्फर्म किया है कि Lava Blaze X 5G फोन 10 जुलाई को भारत में पेश किया जाएगा। इवेंट की स्ट्रीमिंग दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। अमेजन ने पुष्टि की है कि डिवाइस अमेजन प्राइम डे सेल 2024 के हिस्से के रूप में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Lava Blaze X 5G डिज़ाइन
टीज़र में, डिवाइस में कर्व्ड डिस्प्ले दिखाई दे रहा है, जिसके दाहिने किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिखाई दे रहा है। फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड ट्रे डिवाइस के नीचे की तरफ होंगे। डिवाइस के दाईं ओर पावर बटन, वॉल्यूम रॉकर बटन दिखाई देंगे और डिस्प्ले पर एक पंच होल कटआउट है।
Xhilarating. Xtreme.#BlazeX – Launching on 10.07.24, 12 PM#LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/Uflw1hMCi5
— Lava Mobiles (@LavaMobile) July 3, 2024
Lava Blaze X 5G स्पेक्स और फीचर्स
टीज़र पुष्टि करता है कि ब्लेज़ एक्स 5जी में एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें दो कैमरे होंगे। सेटअप में 64MP का प्राइमरी कैमरा, एक सेकेंडरी कैमरा और एक LED फ्लैश शामिल होगा। उम्मीद है कि अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा, जिसमें घुमावदार AMOLED पैनल होगा।
लावा स्मार्टफोन को 4GB, 6GB और 8GB रैम कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च करेगा, जिसमें 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। ब्लेज़ एक्स 5जी दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें ग्रे और डार्क ब्लू शामिल हैं, पीछे की तरफ लावा ब्रांडिंग होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved