img-fluid

64 MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Lava पहला 5G फोन, जानें कीमत

November 09, 2021

देशी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपने पहले 5जी स्मार्टफोन Lava Agni 5G को लॉन्च कर दिया है। साथ ही आपको बता दें यह पहला मौका है जब किसी भारतीय कंपनी ने 5जी स्मार्टफोन पेश किया है। Lava Agni 5G में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्वॉच कैमरा सेटअप दिया गया है। Lava Agni 5G के साथ 30W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। Lava Agni 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। लावा के इस पहले 5जी फोन का मुकाबला Realme 8s 5G, Moto G 5G और Samsung Galaxy M32 5G से होगा।

Lava Agni 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता
Lava Agni 5G की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। Lava Agni 5G को अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से 18 नवंबर से खरीदा जा सकेगा। इसकी प्री-बुकिंग लावा के ई-स्टोर और अमेजन इंडिया से शुरू हो गई है। प्री-बुकिंग के दौरान 500 रुपये देने होंगे और बाद में 2,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Lava Agni 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स
Lava Agni 5G में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की स्टाइल पंचहोल है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।


Lava Agni 5G का कैमरा
लावा के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ सुपर नाइट मोड, प्रो मोड और एआई जैसे मोड दिए गए हैं।

Lava Agni 5G की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। Lava Agni 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W की फास्ट चार्जिंग है। दावा है कि 90 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी।

Share:

डिप्टी CM रंधावा के दामाद को सरकार में मिला बड़ा ओहदा तो कांग्रेस विधायक ने ही खोल दिया मोर्चा

Tue Nov 9 , 2021
चंडीगढ़: उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ( Deputy CM Sukhjinder Randhawa) के दामाद को अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किए जाने को लेकर विपक्षी दलों के बाद कांग्रेस के ही विधायकों ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है. सोमवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, अधिवक्ता तरुण वीर सिंह लेहल (Tarun Vir Singh Lehal) को पंजाब के महाधिवक्ता के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved