इन्दौर। दो दिनों से कान्ह की सफाई के लिए पोकलेन (Pokalain) लगाई गई थीं, लेकिन सफलता नहीं मिलती देख अब वहां अत्याधुनिक विड हार्वेस्टर मशीन (Wid Harvester Machine) लगाई गई है। यह तेजी से गाद, जलकुंभी के साथ-साथ कचरा (Garbage) निकालने के लिए जानी जाती है। इस मशीन से सिरपुर तालाब में एक ही दिन में 10 से 15 ट्रक गाद और जलकुंभी निकालने का काम हो चुका है।
नगर निगम (Municipal Corporation) ने पिछले दिनों ड्रेनेज की सफाई के लिए भी इसी प्रकार के अत्याधुनिक संसाधन खरीदे थे, जो ड्रेनेज लाइनों के आसपास लगाए जाने पर दूसरी ड्रेनेज लाइनों की बेहतर सफाई कर रहे हैं। इसमें खास बात यह है कि कर्मचारियों को भी ड्रेनेज चेंबरों में नहीं उतरना पड़ता है और कोई भी प्रशिक्षित कर्मचारी इसे ऑपरेट कर सकता है। इसी प्रकार निगम ने नदियों में जमा हुई गाद, जलकुंभी और कचरा निकालने के लिए प्रयोग के तौर पर दो विड हार्वेस्टर मशीनें विभिन्न फर्मों से बुलाई हैं। इनके शुरुआती परिणाम बेहतर आ रहे हैं। अब कान्ह नदी में दो दिनों से सफाई के लिए लगाई गई पोकलेन हटा ली गई हैं और उनके स्थान पर विड हार्वेस्टर मशीनें लगाई गई हैं, ताकि सफाई का कार्य तेजी से और जल्द पूरा हो सके। आज सुबह से मशीनें लगाने के बाद कुछ ही घंटों में नदी के कई हिस्सों से बड़ी मात्रा में जलकुंभी और गाद निकाली गई, जो डंपरों में भरकर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजी गई।
सिरपुर तालाब का हिस्सा तीन दिनों में साफ करेंगे
नगर निगम अधिकारी अनूप गोयल के मुताबिक विड हार्वेस्टर मशीन के बेहतर परिणाम सामने आए हैं। पिछले सप्ताह सिरपुर तालाब में गाद, जलकुंभी और कचरा निकालने के लिए मशीनों को लगाया गया था तो तीन दिनों में दो मशीनों के माध्यम से पूरा तालाब का हिस्सा साफ-सुथरा हो गया और 10 से 15 ट्रक कचरा प्रतिदिन निकाला गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved