• img-fluid

    Redmi K50i 5G स्‍मार्टफोन की लॉन्चिग का खुलासा, धुआंधार फीचर्स के साथ इस दिन देगा दस्‍तक

  • July 06, 2022

    नई दिल्‍ली। अगर आप एक मिड-रेंज वाला अच्छा 5G स्मार्टफोन खरीदना का सोच रहे हैं तो कुछ दिनों का इंतजार और कर लें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी (Redmi) आने वाले दिनों में अपना नया स्मार्टफोन, Redmi K50i 5G लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफोन में आपको क्या स्पेसिफिकेशन्स (Redmi K50i 5G Specifications) दिए जा सकते हैं, इसकी लॉन्च डेट (Redmi K50i 5G Launch Date) क्या है और इसकी कीमत (Redmi K50i 5G Price in India) कितनी हो सकती है, यहां आपको सबकुछ पता चल जाएगा..

    Redmi K50i 5G की Launch Date
    पिछले कुछ समय से रेडमी (Redmi) के इस नए 5G स्मार्टफोन को लेकर रुमर्स और लीक्स के जरिए जानकारी सामने आ रही थी. अब, स्मार्टफोन ब्रांड ने खुद ही इस फोन के लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Redmi K50i 5G को 20 जुलाई को भारत में लॉन्च (Redmi K50i 5G Launch Date in India) कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए जारी की गई है.


    Redmi K50i 5G के Specifications
    आपको बता दें कि लॉन्च डेट के अलावा रेडमी (Redmi) ने आधिकारिक तौर पर इस 5G फोन के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है. लेकिन हां, लीक्स के जरिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स का खुलासा कर दिया गया है. लीक्स के अनुसार Redmi K50i 5G 6.6-इंच के फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले, 144Hz के रिफ्रेश रेट और 650nits की ब्राइटनेस के साथ आ सकता है. Mediateek Dimensity 8100 Chipset पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 8GB तक RAM दिया जा सकता है और ये एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चल सकता है.

    Redmi K50i 5G एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें 64MP का प्राइमेरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है. बैटरी की बात करें तो ये फोन 5080mAh की बैटरी और 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. इस फोन के फिलहाल इतने ही फीचर्स सामने आए हैं.

    Redmi K50i 5G का Price
    आपको बता दें कि Redmi K50i 5G दरअसल चीन में लॉन्च हुए Redmi 11T Pro का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है. आधिकारिक तौर पर तो इस फोन की कीमत के बारे में नहीं बताया गया है लेकिन Redmi 11T Pro की कीमत के हिसाब से इस फोन के दाम का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि Redmi K50i 5G को भारत में 25 हजार रुपये के नीचे की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा.

    Share:

    नाग पंचमी की पूजा में शामिल कर लें ये चीजें, मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद, जानें तिथि

    Wed Jul 6 , 2022
    डेस्क: सावन माह और भोलेनाथ की पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. सावन का माह शिव जी की पूजा के लिए बेहद पवित्र माना जाता है. सावन माह में पड़ने वाली नाग पंचमी का भी विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन विधि-विधान के साथ नाग देवता की पूजा-अर्चना की जाती है. नाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved