• img-fluid

    Laughter Chefs 2: कुकिंग के साथ कॉमेडी करते नजर आएंगी रुबीना दिलैक

  • December 17, 2024

    मुंबई। नया साल बहुत कुछ मजेदार लेकर आने वाला है. कई शोज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो अगले सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं. इसमें से एक लाफ्टर शेफ (Laughter Chefs 2) भी है. लाफ्टर शेफ सीजन 2 आने वाला है. शो के बारे में मेकर्स ने कंफर्म कर दिया है. इस सीजन में कई नए चेहरे दिखने वाले हैं. जो खाना बनाने के साथ मस्ती करते हुए नजर आएंगे. इसी में से उड़ारिया फेम अभिषेक कुमार भी हैं. अभिषेक के साथ दो और नए चेहरे होंगे जिन्हें देखने में फैंस को काफी मजा आने वाला है.



    लाफ्टर शेफ Laughter Chefs 2 का पहला सीजन लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा था और कहा जा रहा है कि शो का दूसरा सीजन पहले से काफी ग्रैंड होने वाला है. भारती सिंह और शेफ हरपाल सीजन 1 के जज थे. जब भारती ने पहले एपिसोड के ऑफ एयर होने की बात कही थी तो फैंस निराश हो गए थे.

    ये सेलेब्स होंगे शामिल
    बॉलीवुड बबल्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीजन 2 में रूबीना दिलैक, अभिषेक कुमार और एल्विश यादव अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. उनके अलावा शो में अब्दु रोजिक और मल्लिका शेरावत भी शो में नजर आ सकते हैं. इस शो से जुड़े कई अपडेट आ रहे हैं. अब फैंस को इंतजार है कि सीजन 2 कबसे शुरू होगा.

    सीजन 1 की बात करें तो इसने रेटिंग चार्ट्स पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. ऑडियन्स को ये कुकिंग और ह्यूमर का यूनिक मिक्सचर बहुत पसंद आया था. इस शो में अली गोनी, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा, सुदेश लहरी अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, कश्मीरा शाह, भारती सिंह, जन्नत जुबैर और अर्जुन बिजलानी मस्ती करते हुए नजर आए थे. सभी का कुकिंग का स्टाइल काफी अलग था. इन सबको एक साथ देखना काफी मजेदार होता था. जिसकी वजह से ही ऑडियन्स ने इस शो को बहुत पसंद किया था.

    Share:

    कहीं आजादी की चाहत ने नौकरों का गुलाम बनाया तो कहीं बच्चों ने मां-बाप का दामन छुड़ाया... इसी मजबूरी में लोगों ने आफत को गले लगाया...

    Tue Dec 17 , 2024
    जिंदगी ने हमको इतना अकेला बना दिया कि जरूरतों ने हमारी जान को जोखिम में डाल दिया… उनसे वफा की उम्मीद करते हैं, जो आपका भरा पेट देखकर अपनी भूख से विचलित होते रहते हैं… शहर में ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो नौकरों के भरोसे जिंदगी चलाते हैं और भरोसा टूटने पर उन पर इल्जाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved