मुंबई। लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 (Laughter Chefs 2) टीवी स्क्रीन्स पर लौट आया है. दर्शकों को एक बार फिर टीवी स्टार्स के कुकिंग स्कील्स देखने को मिलेंगे. मेकर्स की ओर से एक नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) अपनी नई भऊजी को चिढ़ाते नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी कश्मीरा शाह अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
कॉमेडियन मजाक में कहते हैं, “भौजी का एंथम हैं ये.” कृष्णा भी कदम से कदम मिलाते हैं और जल्द ही समर्थ जुरेल उनके साथ डांस शुरू करते हैं. कश्मीरा गुस्सा में यह सब देख रही होती है. वह जैसे ही स्टेज पर आती हैं, कृष्णा अपना काम करने चले चले जाते हैं. जैसे ही रूबीना ऑडियंस में डांस करती है, कृष्णा सवाल करते हैं, ”वाह, मजा आ गया, लेकिन तुम किस खुशी में नाच रही हो? इनके पार्टनर राहुल मिल गए हैं?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved