img-fluid

Laughter Chefs 2: कृष्णा अभिषेक ने रूबीना दिलैक संग लगाए ठुमके, कश्मीरा बोली…

January 30, 2025

मुंबई। लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 (Laughter Chefs 2) टीवी स्क्रीन्स पर लौट आया है. दर्शकों को एक बार फिर टीवी स्टार्स के कुकिंग स्कील्स देखने को मिलेंगे. मेकर्स की ओर से एक नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) अपनी नई भऊजी को चिढ़ाते नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी कश्मीरा शाह अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.



प्रोमो की शुरुआत कृष्णा अभिषेक से होती है, जो रूबीना दिलैक से कहते हैं, “आपके लिए कुछ पेश करना चाहते हैं.” अभिनेत्री मुस्कुराती है और जवाब देती है, ”जी, जरूर.” कृष्णा ने टीम से इसे पेश करने के लिए कहा. जिसके बाद रूबीना दिलैक का एंथम बजाया, जो बिग बॉस 14 में काफी पॉपुलर हुआ था. एक्ट्रेस मुस्कुराती हैं और फिर डांस करना शुरू कर देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


कॉमेडियन मजाक में कहते हैं, “भौजी का एंथम हैं ये.” कृष्णा भी कदम से कदम मिलाते हैं और जल्द ही समर्थ जुरेल उनके साथ डांस शुरू करते हैं. कश्मीरा गुस्सा में यह सब देख रही होती है. वह जैसे ही स्टेज पर आती हैं, कृष्णा अपना काम करने चले चले जाते हैं. जैसे ही रूबीना ऑडियंस में डांस करती है, कृष्णा सवाल करते हैं, ”वाह, मजा आ गया, लेकिन तुम किस खुशी में नाच रही हो? इनके पार्टनर राहुल मिल गए हैं?

Share:

IND vs ENG 4th T20I: अलर्ट मोड़ पर टीम इंडिया, पुणे में बाजी पलट सकता है इंग्लैंड, देखें आंकड़े

Thu Jan 30 , 2025
नई दिल्‍ली । भारतीय टीम (Indian Team)इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ(against England) 5 मैचों की टी20 सीरीज(T20 Series) खेल रही है. अब तक तीन मुकाबले (three matches)हो चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे है. अब चौथा मुकाबला शुक्रवार (31 जनवरी) को खेला जाएगा. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved