भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) प्रदेश के भ्रमण के दौरान धार्मिक एवं पर्यटल स्थलों (Religious and tourist places) का भी भ्रमण कर रहे हैं। राजधानी स्थित राजभवन के अलावा पचमढ़ी स्थित राजभवन (Raj Bhawan) में भी वे समय बिता रहे हैं। प्रदेश की कमान संभालने के बाद राज्यपाल ने अलग-अलग जिलों का प्रवास किया है। इस दौरान वे संबंधित जिलों के धार्मिक एवं पर्यटल स्थलों पर भी पहुंचे हैं। अभी तक वे बैतूल, होशंगाबाद, जबलपुर, मंडला समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों के धार्मिक एवं पर्यटल स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं। रविवार को उन्होंने रायसेन जिले के सतधारा स्थित बौद्ध स्तूप और फॉरेस्ट ईको पार्क का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्तूपों के निर्माण काल, उनके निर्माण में प्रयुक्त सामग्री तथा पुरातात्विक महत्व के संबंध में जानकारी ली। भ्रमण के दौरान राज्यपाल पटेल (Governor Patel) ने कहा कि सतधारा प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। यहाँ कण-कण में प्राकृतिक सौंदर्य बिखरा हुआ है। उन्होंने कहा कि यहाँ आकर मन को आत्मीय शांति का अनुभव होता है। राज्यपाल पटेल ने भ्रमण के दौरान बौद्ध स्तूप और फॉरेस्ट ईको पार्क में कार्यरत कर्मचारियों तथा ग्रामीणों से संवाद भी किया।
गरीबों की लगा रहे चौपाल
राज्यपाल जिलों के प्रवास के दौरान सुदूर अंचल में बसे गांवों का भी दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे ग्रामीणों की चौपाल भी लगाते हैं और सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हैं। साथ ही ग्रामीणों से पूछते हैं कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। राज्यपाल का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved