जबलपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति, बढ़ती बेरोजगारी, पटवारी भर्ती घोटाला, छात्र संघ चुनाव एव परीक्षाओं में हुए घोटाले के विरोध में कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया। जिसमें पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की गई। जिसमें तकरीबन तीन दर्जन से ज्यादा छात्र नेता घायल हुए हैं। इसके अलावा रादुविवि परिसर में भी विभिन्न मांगों के चलते प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं को पुलिस ने जमकर पीटा। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम की अध्यक्षता में एवं जिलाध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने निकले एनएसयूआई के कार्यकर्ता सिविक सेन्टर में इक्टठा होकर रैली के माध्यम से शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। जहाँ पुलिस द्वारा बेरीकेटिंग करके उन्हें रोका गया परन्तु कार्यकर्ताओं का मनोबल कम नहीं हुआ और वह बेरीकेट तोड़कर आगे बढऩे लगे जिसमें पुलिस ने बरबर्तापूर्ण लाठीचार्ज किया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिलाध्यक्ष सचिन रजक पर पुलिस ने खूब लाठी चलाई। गंभीर चोटों के चलते वे निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है। इसके अलावा करन तामवेश्वार, मोहम्मद अली, अभिषेक पटेल. आजम कुरैशी आदि 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से घायल जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ महिला कार्यकताओं पर भी लाठियां चलाईं। जिसमें राष्ट्रीय सचिव पिंकी मुदगल एवं कई छात्राओं को भी चोट पहुंची। एनएसयूआई नई शिक्षा नीति, पटवारी घोटाला एवं व्यापम द्वारा लिए जा रहे भर्ती परीक्षा में हो रही धांधली, पटवारी भर्ती परीक्षा जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा, एग्रीकल्चर परीक्षा, विभिन्न भर्तीयों में होनहार छात्रों को फेल कर मोटी रकम देने वाले छात्रों को पास किया जा रहा है। ऐसे छात्रों को पास किया गया जिनको न प्रदेश के जिलों के नाम न ही जिलों की संख्या मालूम है। लाखों होनहार छात्रों का जीवन बर्बादी की कगार पर आ गया है व्यापम एवं शिवराज की सरकार उनके लिए नासूर साबित हुई है मध्यप्रदेश बेरोजगार में पूरे देश में नंबर वन पर है परन्तु राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर सिर्फ ठगा जा रहा है। कार्यकर्ताओं पर हुई बरबर्ता पूर्ण लाठी चार्ज पर विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि ये लाठी चार्ज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर नहीं बल्कि प्रदेश हर युवा पर की है जो कि बेरोजगार बैठा हुआ है एवं इस लाठी चार्ज को निंदा करते हुए लोकतंत्र की हत्या बताई एवं मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम का इस बरबर्ता पूर्ण छात्रों पर शिवराज के गुण्डों द्वारा छात्रों पर हमला करने के विरोध में एसपी आफिस में धरना प्रदर्शन कर दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की जायेगी। इस दौरान विधायक विनय सक्सेना अभिषेक चौकसे, शशांक दुबे, समर्थ अवस्थी, मोहम्मद अली, अमित मिश्रा, सक्षम गुलाटी, यशु नीखरा, अभिषेक पटेल, अनुज यादव, राहुल यादव, नीलेश महार, देवकी पटेल, पुष्पेन्द्र गौतम, अपूर्व केशरवानी, एजाज अंसारी, देवकी पटेल, अदनान अंसारी आदि अन्य मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved