भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पारदियों की बस्ती में बीती रात दो परिवारों के बीच विवाद हो गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली। आसपास के लोगों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन बुधवार सुबह एक डेढ़ साल का बच्चा अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
गांधी नगर थाना पुलिस के अनुसार, गांधी नगर इलाके में पारदियों की बस्ती है, जहां मंगलवार देर रात दो परिवारों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों के बीच लाठियां चलने लगीं। इस दौरान एक परिवार के डेढ़ साल के बच्चे की पीठ में चोट आई थी। आसपास के लोगों के समझाने के बाद झगड़ा शांत और सभी अपने-अपने घर जाकर सो गए, लेकिन बुधवार सुबह चोट लगने वाला बच्चा बिस्तर पर मृत मिला, जिसके चलते बस्ती में फिर हंगामा शुरू हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर बस्ती की सुरक्षा बढ़ी दी है और पुलिस जवान तैनात कर दिये हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।