हनुमानगढ़। राजस्थान (Rajasathan) के हनुमानगढ़ (Hanumangadh) में धान की फसल बेचने आए किसानों (Farmers) एवं पुलिस प्रशासन (Police Administraiton) के बीच झपड़ हो गई। लाठीचार्ज में कई किसान घायल हो गए। किसान पंजाब (Punjab) एवं हरियाणा (Haryana) की तर्ज पर धान 1060 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य खरीदी पर अड़ गए। कलेक्टोरेट परिसर में जब किसान धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली (Tractor-Trolly) लेकर पहुंचे तो पुलिस ने रोक दिया। जब गुस्साए किसान कलेक्टोरेट का गेट तोडक़र अंदर घुस गए तो पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां बरसा दीं। लाठीचार्ज में कई किसान घायल हो गए। झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है। राज्य में धान खरीदी को लेकर सरकार और किसानों में पहले से ही संघर्ष चल रहा है। श्रीगंगानगर में किसानों ने एसपी सहित पूरे पुलिस महकमे को बंधक बना लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved