- बदमाशों ने तीन सीसीटीवी कैमरों को मोड़कर वारदात को अंजाम दिया-अलमारी सड़क पर मिली
उज्जैन। फ्रीगंज टॉवर पर अम्बेडकर प्रतिमा के पीछे स्थित एव्हरफ्रेश की दुकान में देर रात अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात की और वहाँ लगे तीन कैमरों का मुँह मोड़ दया तथा दुकान से हजारों रुपए नगदी और खाने-पीने का सामान चुरा ले गए। आज सुबह दुकान गल्ला भी सड़क पर मिला।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि सांईनाथ कॉलोनी निवासी राजेन्द्र जैन की टॉवर चौक पर अम्बेडकर प्रतिमा के पीछे जैन नमकीन एवं एव्हरफ्रेश नामक दुकान है। कल रात ढाई बजे के करीब अज्ञात बदमाश वहाँ पहुँचे और मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों का मुँह मोड़ा और उसके बाद दुकान के ताले तोड़कर वहाँ से खाने का सामान चुरा लिया और गल्ला बाहर निकालकर उसमें रखे 20 हजार रुपए नगदी चुराए। बदमाशों ने रुपए चुराने के बाद गल्ला सड़क पर ही फैंक दिया था। बदमाशों ने दुकान का ताला आरी से काटा और उसके बाद वहाँ से नमकीन के पैकेटों सहित अन्य खाद्य सामग्री चुराई। आज सुबह लोगों ने देखा तो दुकान खुली पड़ी थी और पुलिस को सूचना दी। माधवनगर थाना पुलिस मौके पर आ गई थी और दुकान संचालक भी पहुंच चुका था। उसने बताया कि गल्ले से 20 हजार रुपए नगदी सहित हजारों रुपए का सामान चोरी हो गया है। पुलिस ने देखा तो वहाँ लगे सीसीटीवी के मुँह मुड़े हुए थे। उल्लेखनीय है कि जिस जगह वारदात हुई है वह मुख्य चौराहे पर मौजूद है और पुलिस भी रहती है लेकिन फिर भी बदमाश वहाँॅ वारदात कर गए।