पूरी रात यात्री और उन्हें लेने पहुंचे परिजन होते रहे परेशान
इंदौर। कल देर रात पुणे से इंदौर (Indore) आने वाली फ्लाइट (Flight) आज सुबह पहुंची। इसके कारण सारी रात यात्रियों और उन्हें एयरपोर्ट (Airport) पर लेने पहुंचे परिजनों को परेशान होना पड़ा और यात्री सुबह अपने घर पहुंच सके। एयर लाइंस ने फ्लाइट के लेट होने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी भी नहीं दी है।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट (6ई-147/284) रात 11.50 बजे इंदौर से पुणे जाकर 2.45 बजे वापस इंदौर आती है। लेकिन कल रात यह फ्लाइट इंदौर से अपने समय पर रवाना तो हुई, लेकिन पुणे से रात 2.45 के बजाए 2.40 मिनट देरी से सुबह 5.25 बजे इंदौर पहुंची। फ्लाइट से आ रहे यात्रियों को लेने के लिए उनके परिजन रात 2 बजे से ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। बाद भी फ्लाइट लेट होने पर वे सुबह तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करते रहे। अधिकारियों ने बताया कि एयर लाइंस ने ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट लेट होने की बात कही है, वहीं सूत्रों की माने तो पुणे में विमान में खराबी के कारण फ्लाइट देरी से रवाना हो सकी। इसके कारण एयरपोर्ट पर पूरी रात एयरपोर्ट और एयर लाइंस के अधिकारी और स्टाफ भी परेशान हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved