इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र (Vijay Nagar police station area) में कल एक पब (pub) के शुभारंभ वाले दिन बिन बुलाए लोगों ने रंग में भंग डालते हुए पहले पब संचालक (pub operator) से विवाद किया और बाद में आमंत्रित लोगों के साथ मारपीट करते हुए पूरे पब में तोडफ़ोड़ कर डाली। उक्त मामला थाने तक जा पहुंचा।
शहर के पूर्वी क्षेत्र विजय नगर (Vijay Nagar) में कल एक पब का शुभारंभ (launch) तोडफ़ोड़ से हुआ। मिली जानकारी के अनुसार पब संचालक ने चयनित 100 लोगों को उक्त आयोजन का न्योता दिया था, मगर अन्य लोगों को उक्त पब के शुभारंभ का पता चला तो वह भी आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंच गए, जिनकी संख्या 100 से 150 बताई जा रही है। अनुमान से ज्यादा लोगों के पहुंचने पर पब शुभारंभ की व्यवस्था गड़बड़ा गई और इसी दौरान पब में प्रवेश को लेकर संचालक से कुछ लोगों का विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि बिन बुलाए मेहमानों ने आमंत्रित लोगों के साथ मारपीट (assault) शुरू कर दी। मारपीट के दौरान 4 लोगों के घायल होने बात सामने आ रही है, जिसमें से एक अंकित पंजाबी नामक युवक के सिर पर आरोपी पक्ष के किसी व्यक्ति ने कांच की बोतल से हमला कर दिया था, जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा। पुलिस ने उक्त घायल का मेडिकल (medical) एमवाय में करवाया। मारपीट के बाद आरोपियों ने पब में जमकर तोडफ़ोड़ मचा डाली। घायल अंकित पंजाबी के अनुसार स्काय वाकर (sky walker) नामक उक्त पब उसके दोस्त यश अग्निहोत्री का बताया जा रहा है, जो संभवत: शहर के एक कांग्रेसी नेता का रिश्तेदार है। मारपीट और तोडफ़ोड़ का मामला जब विजय नगर थाने पहुंचा, जहां पर दोनों पक्षों के बीच हुए राजीनामे के बाद पुलिस (police) ने किसी भी पक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved